“मुस्कान विशेष अभियान” के तहत भैरुंदा पुलिस ने नाबालिक बालिका को आरोपी के कब्जे से दस्तयाब कर परिजन को किया सुपुर्द…

आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – दिनांक 29/10/2025 को फरियादी ने थाना आकर रिपोर्ट की, कि मेरी सबसे छोटी लडकी उम्र 17 वर्ष दिनांक 28/10/2025 व 29/10/2025 की रात्रि में कही चली गई है। लङकी की तलाश आसपास में कई गई लेकिन कोई पता नही चला। मेरी नाबालिक लडकी को कोई अज्ञात व्यक्ति बहला-फुसलाकर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 596/25 धारा 137(2) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन एवं थाना प्रभारी निरीक्षक घनश्याम दांगी के नेतृत्व में टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा मुखबिर सूचना व सायबर सेल की मदद से दिनांक 07/11/2025 को बालिका को आरोपी रवि के कब्जे से रायसेन से दस्तायब किया गया व उनि पूजा सिंह राजपूत द्वारा बालिका के कथन लिये गये, इसके उपरांत प्रकरण मे बालिका के कथनो के आधार पर धारा 87, 64(2)(एम) bns 5/6 pocso act का ईजाफा किया गया व आरोपी रवि कोरकू पिता गजराज कोरकू उम्र 25 साल निवासी ग्राम नवलपुर बिलकिसगंज को विधिवत गिरफ्तार कर बाद आज दिनांक 08/11/2025 को आरोपी को माननीय न्यायालाय मे पेश किया गया, जहां से आरोपी का जेल वांरट बनने पर उपजेल भैरुंदा मे दाखिल किया गया।

सराहनीय भूमिका-
उक्त कार्यवाही में उप निरी पूजा सिहं राजपूत, प्रआर भुवनेश्वर, आर. सतेन्द्र, आर. नीलेश, मआर. प्रीति की सराहनीय भूमिका रही l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!