सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत भैरुंदा में क्रिकेट महासंग्राम, 25 टीमें मैदान में — हर गेंद में भविष्य का सपना

मैदान से मंच तक: भैरुंदा से निकलेगा देश का अगला सितारा

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुंदा – जिस मिट्टी में खिलाड़ी पसीना बहाते हैं, वही मिट्टी इतिहास गढ़ती है। भैरुंदा के खेल परिसर में गुरुवार को कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला, जब सांसद खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट प्रतियोगिता का भव्य और ऐतिहासिक शुभारंभ हुआ। हर ओर जोश, जुनून और गर्व का माहौल था। मैदान पर सिर्फ बल्ला और गेंद नहीं चल रहे थे, बल्कि सपने, आत्मविश्वास और उज्ज्वल भविष्य की पटकथा भी लिखी जा रही थी।
भारतीय जनता पार्टी मंडल भैरुंदा के तत्वावधान में आयोजित यह प्रतियोगिता केंद्रीय मंत्री एवं विदिशा सांसद शिवराज सिंह चौहान की दूरदर्शी सोच और युवाओं के प्रति उनकी प्रतिबद्धता का परिणाम है। उनका सपना है कि छोटे कस्बों और गांवों से प्रतिभाएं निकलकर राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंच पर देश और क्षेत्र का नाम रोशन करें — और भैरुंदा अब उस सपने की ओर मजबूती से बढ़ रहा है।

प्रतियोगिता का उद्घाटन भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रवि मालवीय ने फीता काटकर किया। उद्घाटन अवसर पर खेला गया नगर परिषद पार्षद इलेवन और पत्रकार इलेवन के बीच मुकाबला दर्शकों के लिए खास आकर्षण का केंद्र रहा। दोनों ही टीमों ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए खेल भावना का बेहतरीन परिचय दिया। इसके बाद केसीसी इलेवन और भैरुंदा वारियर्स के बीच मुकाबला खेला गया, जिसमें युवाओं ने शानदार प्रदर्शन किया और साफ कर दिया, कि भैरुंदा की धरती में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है।

रवि मालवीय ने मंच से नारा देते हुए कहा — “खेल से अनुशासन, खेल से आत्मविश्वास और खेल से देश का उज्ज्वल भविष्य बनता है।” उन्होंने कहा कि आज गांव का वही खिलाड़ी कल देश का प्रतिनिधित्व करेगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ‘खेलो भारत – बढ़ो भारत’ के संदेश से प्रेरित होकर सांसद खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है, जिससे युवाओं को एक मजबूत मंच मिल रहा है। उद्घाटन के दौरान रवि मालवीय ने स्वयं बैटिंग कर मैदान पर उत्साह दुगुना कर दिया। उन्होंने जैसे ही गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया, मैदान कर तल ध्वनि और भारत माता की जय के नारों से गूंज उठा। यह क्षण खिलाड़ियों के लिए किसी प्रेरणास्रोत से कम नहीं था।

नगर परिषद अध्यक्ष मारुति शिशिर ने आयोजन को विदिशा संसदीय क्षेत्र का “अद्भुत और ऐतिहासिक” क्षण बताते हुए कहा कि खेल न केवल शरीर को मजबूत बनाता है, बल्कि मानसिक मजबूती भी देता है। छोटे कस्बों से निकलकर युवा आज खेल के दम पर देश और दुनिया में अपनी अलग पहचान बना रहे हैं। यह महोत्सव आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा बनेगा।
यह आयोजन केवल एक प्रतियोगिता नहीं, बल्कि भैरुंदा के भविष्य का उत्सव है। यह संदेश दे रहा है कि जब खेल को सम्मान, मंच और समर्थन मिलता है — तो गांव का हर बच्चा चैंपियन बन सकता है।

इस प्रतियोगिता में मंडल स्तर की कुल 25 टीमें हिस्सा ले रही हैं। अगले चार दिनों तक चलने वाले इस टूर्नामेंट के बाद सर्वश्रेष्ठ टीमों का चयन कर उन्हें विधानसभा स्तर पर भेजा जाएगा। समापन समारोह में केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान, विधायक रमाकांत भार्गव और युवा नेता कार्तिकेय सिंह चौहान की गरिमामयी उपस्थिति संभावित है।

इस अवसर पर रवि मालवीय, मारुति शिशिर, रितेश मकवाना, चंद्रकांत खंडेलवाल, मंडलाध्यक्ष आशीष शर्मा, जितेंद्र गौड़, संजय पटेल, महेंद्र परिहार, कैलाश धावरे, मेहरबान सराठे, राजेश पवार, अशफाक मंसूरी, दीनबंधु कुशवाह, कपिल खंडेलवाल, गोपाल तिवारी, तरुण मालवीय, अमित मीणा, चतुर्भुज सोलंकी, ओम राठौड़, गोलू विश्वकर्मा, अरविंद पंवार, गोल्डी अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में भाजपा पदाधिकारी, कार्यकर्ता, खिलाड़ी और खेल प्रेमी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!