अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – आज दिनांक 22 नवम्बर 2025 को पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार जिले के विभिन्न थानों में पदस्थ पुलिस कर्मचारियो का एक प्रशिक्षण सेमिनार आयोजित किया गया, जिसमें जिले के 50 पुलिस कर्मचारियों ने भाग लिया।

इस प्रशिक्षण सेमिनार में साइबर पुलिस पोर्टल, सीईआईआर पोर्टल, समन्वय पोर्टल तथा ऑनलाइन 1930 हेल्पलाइन पर होल्ड राशि के वापस कराने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई तथा सभी पोर्टल के संबंध में प्रशिक्षित किया गया ताकि साइबर फ्रॉड की शिकायत, साइबर अपराध से संबंधित मामले तथा विभिन्न पोर्टल का कैसे उपयोग करना है इत्यादि के बारे में बताया गया।
पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में उपस्थित सभी कर्मचारियों से सभी पोर्टलों के संबंध में विस्तृत चर्चा करते हुये प्रतिदिन पोर्टल लॉंगिन कर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।

जिला साइबर टीम द्वारा साइबर अपराधियों द्वारा आमजन को झांसे में लेकर बैंक खातों से धन ट्रांसफर कर फर्जी ऑनलाइन शिकायतें दर्ज कराने, तथा होल्ड मनी फ्रॉड की धनराशि को फ्रीज करवाने की वैधानिक प्रक्रिया पर भी मार्गदर्शन दिया गया । कर्मचारियों को बताया गया कि –
जिस बैंक खाते/वॉलेट में होल्ड मनी की ट्रांजैक्शन हुई हो, उसकी सूचना न्यायालय में प्रस्तुत की जाए ।
पीड़ित से धन वापसी हेतु आवेदन पत्र प्राप्त कर न्यायालय के आदेश अनुसार खातों को होल्ड राशि वापस करने की मानक प्रक्रिया अपनाई जाए। प्रशिक्षण कार्यक्रम में प्रधान आरक्षक सुशील साल्वे तथा साइबर टीम के सदस्य उपस्थित रहे।
इसे पढे-
सीहोर – दिनांक 22 नवंबर 2025 को एसपी ऑफिस सीहोर में Tobacco Free Youth Campaign 3.0 के अंतर्गत एन्फोर्समेंट स्क्वाड हेतु कार्यशाला आयोजित की गई। यह विशेष 60 दिवसीय अभियान (9 अक्टूबर–9 दिसंबर) जिले में कोटपा एक्ट के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए चलाया जा रहा है। सेमीनार में जिले के विभिन्न थाने से 50 पुलिस अधिकारी प्रशिक्षण के लिए उपस्थित हुए।
पुलिस अधीक्षक दीपक शुक्ला की उपस्थिति में कार्यशाला में जिला तंबाकू नियंत्रण अधिकारी डॉ. नेहा सिंह ने कोटपा की धाराओं 4, 5, 6 व 7 की जानकारी दी तथा तंबाकू से होने वाले स्वास्थ्य जोखिम बताए।
जिला पुलिस अधीक्षक ने धारा 6(ब) के तहत शिक्षण संस्थानों के 100 मीटर दायरे में स्थित दुकानों पर कार्रवाई के निर्देश दिए।
सीएमएचओ डॉक्टर सुधीर डहेरिया ने बताया की कैंपेन का मुख्य उद्देश्य जिले में तंबाकू नियंत्रण को मजबूत कर युवा वर्ग के लिए सुरक्षित व तंबाकू मुक्त वातावरण तैयार करना है।
