जाँच के दौरान कुछ लोगो द्वारा जांच प्रभावित कर मुझे हटाने का किया जा रहा प्रयास – रघुवीर सिंह पंवार
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – बीट गार्ड द्वारा निर्दोष लोगों के साथ मारपीट एवं गाली-गलौच करने के संबंध वन परिक्षेत्र अधिकारी को आवेदन देकर अवगत कराते हुए, कार्यवाही की मांग की।
वही लगभग एक दर्जन के करीब ग्रामीण वन परिक्षेत्र रेहटी पहुंचे, ओर बीट गार्ड रघुवीर सिंह पंवार के विरुद्ध आवेदन देकर कार्यवाही की मांग की, ओर कहा कि परिक्षेत्र अंतर्गत पदस्थ बीट गार्ड रघुवीर सिंह पंवार द्वारा क्षेत्र के निर्दोष ग्रामीणों के साथ मारपीट, गाली-गलौच एवं दुर्व्यवहार किया जा रहा है, जिसकी शिकायत लगातार की जा रही हैं। वही वन विभाग के कर्मचारी का यह व्यवहार अत्यंत अनुचित, अमर्यादित एवं विभागीय दायित्वों के विपरीत है।
ग्रामीण जन हमेशा विभाग के कार्यों में सहयोग करते आए हैं, किंतु बीट गार्ड के इस प्रकार के आचरण से आम जनता में भय और आक्रोश व्याप्त है। ऐसी घटनाएँ क्षेत्र में अनावश्यक तनाव उत्पन्न कर रही हैं।
वही ग्रामीण ने मांग करते हुए कहा कि उक्त मामले की निष्पक्ष जांच कर दोष सिद्ध होने पर संबंधित कर्मचारी पर कार्यवाही की जाए।
वही जानकारी लेकर पर बीट गार्ड रघुवीर सिंह पंवार ने बताया कि महादेव बेदरा असीमांकित क्षेत्र है, यहाॅ ना राजस्व में है ओर ना ही वन क्षेत्र है। जिसकी जांच के वरिष्ठ अधिकारियो द्वारा आदेश प्राप्त हुए थे, जिसकी जाँच के दौरान कुछ लोग जांच प्रभावित कर मुझे हटाने का प्रयास कर रहे है। जिसको लेकर झूठी शिकायत की जा रही है। इसके साथ ही बीट गार्ड रघुवीर द्वारा कई ओर चौकाने वाले खुलासे किए, जो देखा जाए तो बड़ी जांच विषय है।
