अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर– आर.ए.के. कृषि महाविद्यालय, सीहोर में आयोजित दीक्षारंभ समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस अधीक्षक दीपक कुमार शुक्ला ने प्रथम वर्ष के नवप्रवेशी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया। उन्होंने अपने उद्बोधन में नशामुक्ति, महिला सुरक्षा, साइबर अपराध एवं सड़क सुरक्षा जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए विद्यार्थियों को जागरूक किया।

समारोह में पुलिस अधीक्षक ने विद्यार्थियों को मादक पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराते हुए नशामुक्त रहने हेतु जागरूक किया एवं अत्यधिक मोबाइल उपयोग से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे ने चर्चा की ।
ऑपरेशन मुस्कान के अंतर्गत गुमशुदा बच्चों की खोज और पुनर्वास की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी, वहीं अभिमन्यु अभियान के तहत विद्यार्थियों को अभिमन्यु बनने की समझाएं दी।
महिला सुरक्षा के संदर्भ में उन्होंने आत्मरक्षा, हेल्पलाइन नंबरों और पुलिस सहायता के विभिन्न माध्यमों की जानकारी दी।
साइबर अपराध पर चर्चा करते हुए उन्होंने
* अज्ञात लिंक पर क्लिक न करने,
* ओटीपी / बैंकिंग विवरण एवं व्यक्तिगत जानकारी साझा न करने, जैसी सावधानियों का पालन करने की सलाह देते हुए साइबर फ्रॉड से बचाव के उपाय बताए।
सड़क सुरक्षा के विषय में ओवरस्पीडिंग, नशे में वाहन चलाने तथा यातायात नियमों की अनदेखी से होने वाली दुर्घटनाओं पर प्रकाश डाला और सुरक्षित एवं जिम्मेदार यातायात का संदेश दिया।
पुलिस अधीक्षक ने सभी छात्र-छात्राओं को पाठ्यक्रम के अध्ययन पर विशेष ध्यान देने एवं अपने समेकित विकास के लिए कार्य करने पर जोर देते हुए उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर आर ए के महाविद्यालय सीहोर के डीन, प्रोफेसरगण एवं प्रथम वर्ष के 108 नवप्रवेशी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
