सीहोर पुलिस ने तकनीकी सहायता से गुम हुए 224 स्मार्ट मोबाइल खोजकर वास्तविक मालिकों को सौंपे गए…

भैरूंदा – पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में जिले में गुम हुए मोबाइल फोनों की तलाश हेतु विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान के अंतर्गत अब तक कुल 315 मोबाइल फोन खोजकर उनके वास्तविक मालिकों को सौंपे जा चुके हैं।

इसी क्रम में सायबर सेल एवं मैदानी इकाइयों द्वारा विगत 03 माह में 224 गुम मोबाइल फोन तकनीकी विश्लेषण के माध्यम से पुनः खोजे गए, जिनकी अनुमानित कीमत 35,84,000/- रूपए के करीब बताई जा रही है। यह मोबाइल सीहोर सहित इंदौर, देवास, शाजापुर, राजगढ़, भोपाल, ग्वालियर जिले के विभिन्न क्षेत्रों से खोजे गये हैं।

दिनांक 26.11.2025 को पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभागृह में आयोजित एक विशेष कार्यक्रम में 141 मोबाइल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा वास्तविक धारको को, पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सभा गृह में कार्यक्रम आयोजित कर सौपे गए एवं 83 मोबाइल थाना स्तर पर सौपे गए ।

विगत एक वर्ष में मोबाइल वितरण का विवरण निम्नानुसार है –

दिनांक 17-04-25 को 150 मोबाइल कीमत 23,00,000/- रूपए

दिनांक 12-07-25 को 165 मोबाइल कीमत 25,00,000/रुपए

दिनांक 26-11-25 को 224 मोबाइल कीमत 35,84,000/-रुपए

कुल मोबाइल 539 कीमत 83,84,000/-रुपए

कार्यक्रम के दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत द्वारा उपस्थित नागरिकों को सायबर सुरक्षा के प्रति जागरूक किया, ओर उन्होंने महत्वपूर्ण सुझाव भी दिए –

सायबर अपराध एवं ऑनलाइन फ्रॉड से सतर्क रहें।
सोशल मीडिया का विवेकपूर्ण एवं सुरक्षित उपयोग करें।
मोबाइल/प्रोफाइल की प्राइवेसी एवं सिक्योरिटी सेटिंग्स को मजबूत रखें।
डिजिटल अरेस्ट जैसे नए प्रकार के साइबर अपराधों की जानकारी रखें।
किसी भी अज्ञात स्रोत से प्राप्त गोपनीय जानकारी, फोटो, वीडियो, APK फाइल, URL लिंक आदि पर क्लिक न करें और न ही इन्हें साझा करें।

सायबर फ्रॉड की स्थिति में तत्काल संपर्क करें।

• जिला सायबर सेल, सीहोर: 7049128208
• सायबर हेल्पलाइन: 1930 / 112
• वेबसाइट: cybercrime.gov.in

मोबाइल मालिकों ने साझा किए अपने अनुभव –

01– स्वाति जैसवाल निवासी इछावर द्वारा बताया गया की वह 2 माह पूर्व इन्टरव्यूव देने सीहोर आ रही ठी तभी उनका मोबाइल सफ़र के दौरान कंही गिर गया उन्हें सीहोर इन्टरव्यूव स्थल पर पंहुच कर पता चला, जिसकी रिपोर्ट उन्होंने पुलिस को की गई | उक्त मोबाइल को सायबर सेल द्वारा खोजकर आज उन्हें सौंपा गया।

02– कुलदीप नागर निवासी सीहोर द्वारा बताया गया की 7 से 8 माह पूर्व सत्य साईं कॉलेज जाते समय मोबाईल कंही गिर गया था जिसका पता कोलेज पंहुच कर चला, जिसकी रिपोर्ट उनके द्वारा पुलिस को की गयी जिसके बाद आज उक्त मोबाइल को सायबर सेल द्वारा खोजकर आज उन्हें सौंपा गया।

03– ऋतिक निवासी बुधनी द्वारा बताया गया की डेढ़ साल पूर्व 2024 में सब्जी बाज़ार बुधनी में कंही मोबाइल गिर गया था जिसका पता उसे घर जाकर चला जिसके बाद उनके द्वारा इसकी रिपोर्ट पुलिस को की गई, आज उक्त मोबाइल को सायबर सेल द्वारा खोजकर आज उन्हें सौंपा गया।

सराहनीय योगदान –

इस अभियान में सायबर सेल प्रभारी प्रधान आरक्षक 262 सुशील कुमार साल्वे, प्रधान आरक्षक 258 शैलेन्द्र सिंह राजपूत, आरक्षक 880 अभिषेक चौहान, आरक्षक 834 तरुण राठौर, आरक्षक 542 राम प्रसाद यादव, आरक्षक 863 अर्पित गुप्ता सहित मैदानी इकाइयों की भूमिका अत्यंत सराहनीय रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!