भैरूंदा में एक दर्जन से अधिक है मैरिज गार्डन, उनके पास ना गार्ड ओर ना पार्किंग…
मीडिया ने इसको लेकर कई बार उठाए सवाल परंतु प्रशासन ने नही दिया ध्यान …
अमित शर्मा, लाड़कुई/ भैरूंदा
भैरूंदा– शादियों का दूर शुरू हो चुका है, भैरूंदा नगर में एक दर्जन से अधिक मैरिज गार्डन संचालित हो रहे हैं, जो शादियों के नाम पर एक दिन का लाखों रुपए चार्ज करते हैं, तो वही व्यवस्था के नाम पर ना तो उनके पास पर्याप्त पार्किंग व्यवस्था है ओर ना ही गार्ड की व्यवस्था, जिसके चलते ठीक से पार्किंग करवाई जा सके।
जिसके चलते लोग मनमाने ढंग से रोड के किनारे ही गाड़ी खड़ी कर शादी समारोह में शामिल होने के लिए चले जाते हैं, जिसका खामियाजा निर्दोष यात्रियों को भुगतना पड़ता है। जिसके चलते कई बार लोगों की जान पर भी बन आती है, नगर में देखा जाए तो शादियों के समय हमेशा जाम की स्थिति निर्मित होती रहती है।
वही ताजा मामला सामने आया है, जिसका बिडीओ सोशल मिडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें नगर भैरुंदा के जेल रोड से लेकर रिछाड़िया रोड तक जाम लगा हुआ था, जिसमें एक एंबुलेंस भी फंस गई, जिसको पुलिस द्वारा बड़ी जद्दोजहद के बाद निकलकर रवाना किया गया, यह कोई पहला मामला नहीं है जब जाम में कोई एंबुलेंस फांसी हो।
इसी वर्ष गर्मियों के समय भी एम्बुलेंस जाम में फंस गई थी, इंदौर रोड पर भैरूंदा नाके से लेकर बोरखेड़ा तक का लंबा जाम लगा था, कई घंटे तक लोग जाम में फंसे रहे। जिसको लेकर मीडिया ने सवाल भी उठाए, और तात्कालिक एसडीम द्वारा सख्त कार्यवाही की बात कही थी, परंतु अब शादी का दूसरा सीजन आ गया, अभी तक किसी भी मैरिज गार्डन संचालक पर कोई कार्यवाही नहीं की गई, जिसके चलते लोगों को जाम से निजात नहीं मिल पाई है।
वही सम्बन्ध मे एसडीएम सुधीर कुशवाह से जानकारी ली गई, तो उन्हे नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही, तो वही सीएमओ रामप्रसाद आभरे द्वारा भी जल्द बैठक कर व्यवस्थाओ को दुरुस्त कराने की बात कही।
