145 वारंटियों की गिरफ्ताऱी, 157 निगरानी गुण्डा बदमाशों को भी किया चैक…

रातभर चली पुलिस की कोम्बिंग गश्त…
कोम्बिंग गस्त के दौरान जुआ एवं आबकारी एक्ट के तहत भी की गई कार्यवाही…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशानुसार सम्पूर्ण जिले में दिनांक 11-12 दिसंबर 2025 की रात्रि में कोम्बिंग गश्त की गई। जिसमें जिले भर के 232 अधिकारी/कर्मचारियों की अलग-अलग टीमों द्वारा संयुक्त कांबिंग गस्त कर कार्यवाही की गई। कोम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने अपराधियों के घर पर दबिश दी और रात 12 से सुबह 05 बजे तक सम्पूर्ण जिले में कार्यवाही की गई।

इस दौरान 145 वारंटियों की गिरफ्तारी की गई, जिसमें स्थाई गिरफ्तारी वारंट शामिल हैं, वही माइनर एक्ट के तहत थाना इछावर ने जुआ खेलते हुए, 10 आरोपियों को पकड़ा गया, उनके कब्जे से 15,150/- रुपए जप्त किए गए। तो वही थाना सिद्धिकगंज पुलिस ने अवैध शराब सहित एक आरोपी को गिरफ्तार कर आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही की। वही 157 चिन्हित अपराधियों की सघन चेकिंग की गई, जिसमें निगरानी गुंडा-बदमाश शामिल हैं।

इस कार्यवाही की कमान संभाली –

  • पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा थाना मंडी, श्यामपुर एवं दोराहा
  • अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमती सुनीता रावत द्वारा थाना इछावर, बिलकिसगंज, आष्टा, पार्वती थाना
  • एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा द्वारा थाना बुदनी एवं शाहगंज
  • एसडीओपी भेरूंदा रोशन जैन द्वारा थाना भेरूंदा
  • नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर डॉ. अभिनंदना शर्मा, कोतवाली
  • एसडीओपी सीहोर सुश्री पूजा शर्मा थाना अहमदपुर के अतिरिक्त थाना श्यामपुर एवं दोराहा में भी उपस्थित रही।
  • एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर थाना जावर के अतिरिक्त थाना आष्टा में भी उपस्थित रहे।

इन थानों ने दिखाई सबसे अधिक सक्रियत –

  • थाना कोतवाली एवं भेरूंदा द्वारा 20- 20 वारंटी पकड़े।
  • थाना बुधनी द्वारा 11 वारंटी पकड़े।
  • थाना आष्टा, मंडी, इछावर द्वारा 10-10 वारंटी पकड़े।

अपराधों की रोकथाम एवं प्रभावी नियंत्रण की द़ृष्टि से सम्पूर्ण जिले के थाना क्षेत्रों में प्रभावी रात्रि काम्बिंग गश्त की गई, वही कोम्बिंग गस्त की टीमों को पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा पुरस्कार भी दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!