परेड की सलामी, परेड का निरीक्षण, बलवा ड्रिल अभ्यास के साथ, वाहनों का निरीक्षण किया ।
कल्याणकारी गतिविधियों पर चर्चा सैनिक सम्मेलन, किया आयोजित…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरुंदा
सीहोर – दिनांक 19 दिसंबर 2025 को पुलिस लाइन ग्राउंड, सीहोर में पुलिस महानिरीक्षक (देहात) भोपाल जोन अभय सिंह द्वारा परेड की सलामी ली गई एवं परेड का निरीक्षण किया गया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला मौजूद रहे।
परेड की कमांड रक्षित निरीक्षक उपेन्द्र यादव द्वारा की गई , परेड में सम्मिलित अधिकारी एवं कर्मचारियों के टर्नआउट, अनुशासन, मार्चिंग एवं आपसी समन्वय का सूक्ष्म अवलोकन किया गया। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को पुरस्कृत भी किया गया।

बलवा सामग्री का निरीक्षण एवं बलवा ड्रील का अभ्यास –
इस दौरान बलवा सामग्री का अवलोकन भी किया गया, जिसमें जिला सीहोर के पास बलवा ड्रील सामानों का निरीक्षण किया गया। विभिन्न प्रकार के ग्रनेड सेल्स आदि की उपलब्धता की समीक्षा की गई। बलवा ड्रिल का अभ्यास भी कराया गया, जिसमें सभी राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारी उपस्थित रहे, भीड़ नियंत्रण, आंसू गैस, वाटर कैनन, बैरिकेडिंग, सुरक्षा घेरा निर्माण एवं प्राथमिक चिकित्सा जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं का प्रभावी प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पुलिस महानिरीक्षक द्वारा किस प्रकार से कार्यवाही की जानी हैं, बलवे में क्या-क्या कार्यवाही की जाती हैं, विस्तार से बताया एवं की गई बलवा ड्रील की प्रशंसा की गई।

वाहन निरीक्षण –
पुलिस विभाग के शासकीय वाहनों का निरीक्षण किया गया, जिसमें पुलिस सभी राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों के वाहनों का निरीक्षण किया, इंटर सेफ्टर व्हीकल, लाईट मोटरयान, भारी मोटरयान एवं बज्र वाहन, जेल वाहन, एफएसएल वाहन एवं डायल 112 की समीक्षा एवं अन्य विशेष उपयोगी वाहनों की कार्यशीलता, रख-रखाव एवं उपकरणों की उपलब्धता की समीक्षा की गई।

सैनिक सम्मेलन –
परेड के उपरांत पुलिस लाइन में सैनिक सम्मेलन का आयोजन किया गया। सम्मेलन में अधिकारी एवं कर्मचारियों द्वारा अपनी आवास संबंधी समस्याएं एवं अन्य विभिन्न विषयों जैसे फौरंसिंक पर आने वाली समस्याओं, कुछ नीतिगत विषयों को भी चर्चा में लिया, जिनकों पुलिस मुख्यालय व शासन स्तर पर उचित निर्णय हेतु आश्वस्त किया गया।
इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत सहित जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी (पुलिस) एवं थाना प्रभारी, पुलिस अधीक्षक कार्यालय का बल उपस्थित रहा।
