जावर पुलिस द्वारा 48 लाख की चोरी का खुलासा – ग्राम कजलास में अतुल जैन के घर हुई 30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का खुलासा…

रेहटी पुलिस ने जुएं पर की कार्रवाई,नगदी 41,500/ रूपये सहित 03 आरोपियो पर कार्यवाही…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
रेहटी- पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला द्वारा जिले में अवैध गतिविधियो को रोकने हेतु दिये गये, निर्देशो के तारतम्य मे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर श्रीमति सुनीता रावत, एसडीओपी बुदनी रवि शर्मा के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे के नेतृत्व में गठित टीम द्वारा जुएं पर कार्यवाही करते हुये, नगदी 41,500/ रूपये व ताश के पत्ते जप्त कर आरोपियो को गिरफ्तार किया गया है।

दिनांक 20/12/25 को उनि नंदराम अहिरवार को मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि ग्राम गोंडीगुराडिया में कुछ लोग ताश पत्ते से रुपयो की हारजीत का दाव लगा कर जुआ खेल रहे है की सूचना पर हमराह बल के रवाना होकर सूचना तस्दीक हेतु हमराह स्टाफ के वहां पहुंचकर घेराबंदी कर जुआ खेल रहे लोगो को पकडा जिनसे नाम पता पुछा तो उन्होने अपना नाम 1- मंगलसिंह चौहान उर्फ बाबा पिता नारायणसिंह चौहान उम्र 60 साल निवासी वार्ड न.12 रेहटी थाना रेहटी, 2- राजेश पटेल पिता राधेश्याम पटेल चौहान उम्र 40 साल निवासी ग्राम गोंडीगुराडिया थाना रेहटी 3- वीरेन्द्र चौहान उर्फ बुली पिता लखनसिंह चौहान उम्र 34 साल निवासी हनुमान चौक रेहटी थाना रेहटी का होना बताया।

आरोपियो से मौके पर फड व पास से एवं कुल 41,500/ रूपये व ताश के 52 पत्ते को समक्ष पंचनामा बनाकर विधिवत जप्त किया गया, आरोपियो का कृत्य धारा 13 जुआ एक्ट का पाया जाने से माननीय न्यायालय के समक्ष उपस्थित होने हेतु धारा 35 बीएनएसएस का नोटिस तामील कराया गया, आरोपियो के विरूद्ध थाना रेहटी मे अपराध क्रमांक 680/25 धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी रेहटी निरीक्षक राजेश कहारे, टीम प्रभारी उनि नंदराम अहिरवार, प्रआर.जयनारायण, आर.योगेश कटारे, आर.रामकुमार शर्मा, आर.पुष्पेन्द्र जाट, आर.विकास नागर की सराहनीय भूमिका रही।

– जावर पुलिस द्वारा 48 लाख की चोरी का खुलासा – ग्राम कजलास में अतुल जैन के घर हुई 30 तोला सोना, 3 किलो चांदी व 2 लाख नगद की चोरी का खुलासा…

आष्टा- दिनांक 06 दिसंबर को फरियादी अतुल जैन निवासी ग्राम कजलास, थाना जावर द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि वह दिनांक 02 दिसंबर को ग्वालियर शादी में गया था। वापस लौटने पर घर का सामान बिखरा पड़ा था तथा अज्ञात आरोपियों द्वारा अलमारी का ताला तोड़कर सोने-चांदी के आभूषण एवं नगद राशि चोरी कर ले गए। थाना जावर में अपराध क्रमांक 400/25 धारा 331(4), 305(ए) के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
वही अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में थाना जावर की विशेष टीम का गठन कर जांच प्रारम्भ की गई। जांच के दौरान सीसीटीवी फुटेज, साइबर साक्ष्य एवं स्थानीय मुखबिर तंत्र को सक्रिय किया गया। इसी दौरान सूचना मिली कि ग्राम कजलास का मजदूर शादाब शाह घटना के बाद अत्यधिक खर्च कर रहा है, तथा बाजार से नया मोबाइल एवं अन्य सामान खरीदता पाया गया, जबकि पहले उसकी आर्थिक स्थिति सामान्य थी। आरोपी का अचानक रहन–सहन में बदलाव एवं खर्च ही पुलिस के लिए अहम सुराग बना, जिसके आधार पर उसे चिन्हित कर संदेह के आधार पर शादाब शाह को थाना लाकर पूछताछ की गई, जिसने अपने मामा के बेटे सलमान उर्फ सुल्तान के साथ मिलकर चोरी करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों ने बताया कि चोरी के बाद उन्होंने माल और नगद राशि को आपस में बांट ली थी।

वही पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि शादाब मिस्त्री का कार्य करता था और फरियादी अतुल जैन के घर का निर्माण कार्य उसी ने किया था। अतुल जैन ने उसे बताया था कि वह चार दिन के लिए शादी में बाहर जा रहा है। इसी जानकारी का फायदा उठाकर दिनांक 03/04 दिसंबर की रात दोनों आरोपियों ने घर की नीची दीवार से चढ़कर छत पर लगे टिन शेड को हटाकर अंदर प्रवेश किया और लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर चोरी की।

जप्त मशरूका –

🔸 सोना (21 आभूषण)
3 सोने के हार
5 मंगलसूत्र पेंडेंट
5 पुरुष अंगूठी
4 महिला अंगूठी
3 झुमकी/टॉप्स
1 हाय व ओम पेंडेंट
🔸 चांदी
1 पुश्तैनी चांदी की सिल्ली (वजन 2.4 किग्रा)
5 जोड़ पायल
5 जोड़ बिछिया
1 चांदी सिक्का
1 चांदी अंगूठी
🔸 नगद राशि – 1,24,000/- रूपये, लगभग 30 तोला (300 ग्राम) सोना, लगभग 2.9 किलोग्राम चांदी एवं 1,24,000 रूपए नगद, जिसकी अनुमानित कीमत करीब 48 लाख रुपए के करीब है।

सराहनीय भूमिका –

आकाश अमलकर (अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा ), निरीक्षक नीता देअरवाल, उपनिरीक्षक अजय जोझा, HC 419 सुरेश परमार, HC 668 सुनील, आर 55 अनिल, आर 156 राहुल, आर 278 पवन, आर 624 मनोज, सैनिक 168 राहुल, साइबर सेल सीहोर से प्र.आर. 262 सुशील साल्वे, प्र.आर. 258 शैलेन्द्र की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!