अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – विकासखंड भैरूंदा से लगभग 15 किलोमीटर दूर स्थित शासकीय हाईस्कूल टीकामोड़ के छात्र-छात्राओं को शैक्षणिक भ्रमण के तहत भैरूंदा थाना प्रभारी घनश्याम दांगी द्वारा थाने का भ्रमण कराया गया।

इस दौरान विद्यार्थियों को पुलिस थाना की कार्यप्रणाली, कानून-व्यवस्था तथा पुलिस की जिम्मेदारियों की जानकारी दी गई। कार्यक्रम की विशेष बात यह रही कि कक्षा 9वीं की छात्रा कुमारी प्रियंका मेहरा को प्रतीकात्मक रूप से थाना प्रभारी बनाया गया। थाना प्रभारी घनश्याम दांगी ने छात्रा को थाना प्रभारी के दायित्व निभाने की प्रक्रिया को व्यवहारिक रूप से समझाया, जिससे विद्यार्थियों में कानून और प्रशासन के प्रति जागरूकता बढ़ी।

इस अवसर पर लगभग 100 छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे, विद्यालय के प्राचार्य राजेंद्र ठाकुर सहित समस्त शिक्षक स्टाफ भी भ्रमण में शामिल रहा। सब-इंस्पेक्टर पूजा सिंह ने विद्यार्थियों को कानून का पालन करने, अनुशासन में रहने तथा समाज में सकारात्मक भूमिका निभाने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में भाजपा मंडल उपाध्यक्ष हरिओम प्रजापति एवं कमलेश शर्मा, भाजपा मंडल मंत्री भी मौजूद रहे। सभी अतिथियों ने इस पहल की सराहना करते हुए, इसे विद्यार्थियों के लिए ज्ञानवर्धक बताया।

