अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – सेंट जेवियर्स स्कूल भोपाल में 21दिसंबर को WFSKO संस्था द्वारा 16वी राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता का आयोजन सम्पन्न हुआ, जिसमें अलग-अलग राज्य के 700 प्रतिभागियों ने भाग लिया।

जिसमें राय साहब भंवर सिंह पब्लिक स्कूल में अध्ययनरत कक्षा 04 के छात्र अविराज परिहार ने सिल्वर मेडल प्राप्त कर नगर का नाम रोशन किया।
विद्यालय के डायरेक्टर नरेंद्र जी भाटी, भाजपा खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महेंद्र सिंह परिहार, स्कूल के प्रिंसिपल शिबू पिल्लई, शुभम स्कूल संचालक विजेंद्र शर्मा, वीणाचाल स्कूल से केएल पवार, रघुवीर पवार, सेंगरसर, सचिन, ईश्वर तोमर, सुनील पवार, सतीश लारा, सुमित शर्मा, शुभम, विशाल के साथ खेल जगत के सभी सदस्यों ने शुभकामनाएं प्रेषित की।
अविराज के पिता अमित परिहार और कोच अमन ने भी खुशी जाहिर की और बताया कि उनका सपना है, कि एकदिन अविराज भारत का प्रीतिनिधित्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर करे, तथा भारत का नाम रोशन करे, इसलिए अविराज को वे पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान से भी सदैव जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं।

