भैरुंदा पुलिस ने मोटरसाइकल चोरी के आरोपी को 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार…

चोरी की गई मोटर साइकल ज़प्त कर आरोपी को भेजा जेल…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – दिनांक 21 दिसंबर 2025 को फरियादी दीपक कुमार प्रजापति पिता मदनलाल प्रजापति उम्र 32 साल निवासी ग्राम बालागांव ने थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई, कि इसकी पल्सर मो.सा. क्रमांक एमपी 37 एमवाय 9046 को सेमलपानी रोड आईटीआई कालोनी भैरुंदा से कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया है। फरियादी की रिपोर्ट पर अपराध क्र 697/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया।

वही मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति सुनीता रावत एवं एसडीओपी रोशन कुमार जैन के मार्गदर्शन में टीम गठित की गई। पुलिस की टीम द्वारा चोरी गये मशरुका व अज्ञात आरोपी की तलाश की जा रही थी, नगर मेें लगे सीसीटीवी कैमरो को चेक करने पर एक संदेही को चिन्हित किया गया। तकनीकी साक्ष्य और मुखबिर सूचना पर आरोपी शिवराज परते पिता संतोष परते उम्र 20 साल निवासी आईटीआई कालोनी भैरुंदा को हिरासत मेें लेकर पूछताछ की गई। जिसके द्वारा चोरी करना स्वीकार किया, आरोपी के कब्जे से जिसके बताये अनुसार चोरी गई मोटर साईकिल को विधिवत जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय भैरुंदा पेश कर, बाद आरोपी को जेल दाखिल किया।

सराहनीय भूमिका –

उक्त कार्यवाही में प्रआर 283 धर्मेन्द्र गुर्जर, प्रआर 176 दिनेश जाट, आर. प्रकाश, आर. आनंद, आर. लवकेश जाट, आर 308 मनोक परते की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!