अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
आष्टा- दिनांक 21 दिसंबर को थाना पार्वती(आष्टा) क्षेत्र अंतर्गत करणी सेना के कार्यकर्ताओ पर कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा उनके साथ मारपीट की गई एवं वाहनों में तोड़फोड़ की घटना को अंजाम दिया गया था। उक्त घटना के संबंध में थाना पार्वती में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस द्वारा तत्काल कार्यवाही करते हुए मौके एवं आसपास से बिडियो फुटेज एकत्रित किए गए, जिनके माध्यम से आरोपियों की पहचान की गई।
पुलिस की सक्रियता से अब तक 04 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है।

जिनके नाम इस प्रकार हैं –
1️⃣ अकील अहमद पिता अफजल अहमद
2️⃣ अलीम उद्दीन पिता अमीन उद्दीन
3️⃣ फिरोज उद्दीन पिता जमाल उद्दीन
4️⃣ मुजफ्फर उद्दीन पिता जहीर उद्दीन
गिरफ्तार आरोपियों से पूछताछ की जा रही है तथा घटना में संलिप्त अन्य व्यक्तियों की पहचान हेतु आगे की कार्यवाही जारी है। शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीमें लगातार प्रयासरत हैं।
