कलेक्टर ने विकासखण्डवार स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा की…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर – कलेक्टर ने ली स्वास्थ्य विभाग की बैठक कलेक्टर बालागुरू के. ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक लेकर विकासखण्डवार स्वास्थ्य सेवाओं की प्रगति की जानकारी ली। बैठक में दवाओं की उपलब्धता, विभिन्न जांच सुविधाओं, ओपीडी व्यवस्था तथा अस्पतालों में मरीजों को दी जा रही सेवाओं पर विस्तार से चर्चा की गई।

कलेक्टर ने निर्देश दिए कि सभी स्वास्थ्य संस्थानों में दवाएं पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध रहें तथा जांच सुविधाओं में किसी प्रकार की कमी न हो। ओपीडी व्यवस्था को और बेहतर बनाते हुए मरीजों के साथ संवेदनशील व्यवहार सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए । उन्होंने कहा कि सभी अधिकारी एवं कर्मचारी अपने-अपने कार्यों में प्रगति लाएं । एएनसी (गर्भवती) महिलाओं की नियमित ट्रेनिंग कराई जाए ताकि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार हो सके।

उन्होंने चिकत्सकों और स्वास्थ्य अमले से कहा कि किसी भी गर्भवती महिला की मृत्यु नहीं होना चाहिए । उन्होंने अस्पतालों में साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था, पेयजल सहित अन्य मूलभूत सुविधाएं बेहतर करने पर भी जोर दिया गया। टीबी के संबंध में कलेक्टर ने निर्देश दिए कि टीबी मरीजों की पहचान, उपचार एवं फॉलोअप में लापरवाही न बरती जाए तथा राष्ट्रीय क्षय रोग उन्मूलन कार्यक्रम के तहत लक्ष्यों की समय पर पूर्ति सुनिश्चित की जाए। बैठक में सीएमएचओ सुधीर डेहरिया सहित चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी एवं संबंधित कर्मचारी उपस्थित रहे।
