लाड़कुई के अयांश श्रीवास्तव ने राष्ट्रीय स्तर पर कराटे में अपना परचम लहराया…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – भोपाल के सेंट जेवियर स्कूल में 21 दिसंबर को WFSKOसंस्था द्वारा आयोजित 16वीं राष्ट्रीय ओपन कराटे प्रतियोगिता में भैरूंदा जनपद क्षेत्र के ग्राम लाड़कुई के अयांश श्रीवास्तव ने शानदार प्रदर्शन करते हुए, रजत पदक प्राप्त किया।

     इसके पूर्व अक्टूबर में मांडव जिला धार में आयोजित राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में भी रजत एवं कांस्य पदक अपने नाम किया था। प्रतियोगिता में विभिन्न राज्यों के लगभग 800 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया, इसके बीच राय साहब भंवर सिंह पब्लिक स्कूल में कक्षा 6 में अध्यनरत अयांश श्रीवास्तव ने यह उपलब्धि हासिल की अयांश श्रीवास्तव के पिता आशीष श्रीवास्तव जो की वन विभाग लाड़कुई में शासकीय सेवा में पदस्थ है, इसका पूरा श्रेय उनकी लगन मेहनत तथा खेल के प्रति समर्पण को देते हैं।

     इस उपलब्धि पर विद्यालय परिवार ने शुभकामनाए व खुशी जाहिर करते हुए, बताया कि उनका सपना है, कि एकदिन अयांश भारत का प्रीतिनिधित्व अंतराष्ट्रीय स्तर पर करे, तथा भारत का नाम रोशन करें। इसलिए अयांश को पढ़ाई के साथ-साथ खेल के मैदान से भी सदैव जुड़ने के लिए प्रेरित करते हैं। वही ग्राम लाड़कुई के ग्रामीण जनों ने भी अयांश श्रीवास्तव की इस उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!