अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – कृषि उपज मंडी में 23 दिसंबर से वजनकश यानी तुलावटी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं। हड़ताल के चलते मंडी में खरीदी पूरी तरह से ठप है, जिससे सबसे ज्यादा परेशानी किसानों को उठानी पड़ रही है। तुलावटी संघ फ्लैट कांटे से तौले गए अनाज पर भी अलग से भुगतान की मांग कर रहा है, वहीं व्यापारी किसी भी तरह का अतिरिक्त शुल्क देने से साफ इनकार कर रहे हैं।

इसी के मध्यनजर कृषि उपज मंडी सचिव विलियम जार्ज द्वारा सोमवार से खरीदी प्रारंभ करने की बात कहते हुए, एक आदेश पारित किया है। जिसमे किसानो से दिनांक 29 दिसंबर दिन सोमवार को मुख्य मण्डी प्रांगण भैरूंदा में सोयाबीन एव अन्य उपजो (गेहू, चना, सरसो, मूंग, तुवर) एवं नवीन मण्डी प्रांगण राला में कृषि उपज मक्का का नीलाम किया जावेगा ।
किसान अपनी कृषि उपज मुख्य मण्डी प्रांगण भैरूंदा एवं नवीन मण्डी प्रांगण राला में विक्रय हेतु लावें।
1. सोयाबीन भावांतर पर विक्रय हेतु लाने पर पंजीयन में जिस कृषक का नाम है, वही लेकर आये यदि स्वंय नही आते है तो परिवार का सदस्य को आधार कार्ड के साथ भेजे।
2. एक वाहन में केवल एक ही उपज लेकर आये, जिससे की आपकी कृषि उपज की तौल में असुविधा ना हो।
3. सोयाबीन भावांतर पर विकय हेतु लाने पर पंजीयन अनुसार अलग-अलग लावे, ताकि किसी प्रकार की आपको असुविधा ना हो।
4. नवीन मण्डी प्रांगण राला में कृषि उपज मक्का का नीलाम किया जावेगा, किसान अपनी ट्रालियो को मण्डी कर्मचारियो द्वारा बताये अनुसार खडा करे। जिससे की कृषि उपज की नीलामी समय पर हो सके एवं असुविधा ना हो।
