अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
इच्छावर– आज दिनांक 28 दिसं. को थाना इछावर क्षेत्र अंतर्गत एक व्यक्ति जिसका नाम सुखराम बारेला पिता दिनेश बारेला उम्र करीबन 20 वर्ष निवासी ग्राम जामली थाना इछावर का बताया जा रहा है।

वही जानकारी के अनुसार आज सुबह अपनी मोटर सायकल क्र. MP37 -MN- 4489 से इछावर से ग्राम रामनगर की ओर जा रहा था, कि करीबन 11.00 बजे रामनगर में गिट्टी मशीन के पास पहुंचा ही था, कि अचानक उसकी मोटर सायकल में ब्लास्ट हुआ, जिससे उक्त व्यक्ति सुखराम के कमर से नीचे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। इतना ही नही ब्लास्ट इतनी तेज था कि वह सडक से दूर जाकर गिरी तथा मोटर सायकल भी पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो गई।

वही घटना स्थल के आस पास कोई संवेदन शील वस्तु नहीं मिली घटना स्थल को सुरक्षित कर एफएसएल टीम को सूचना दी गई है। FSL टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया जायेगा, मौके पर मर्ग इंटिमेशन व पंचनामा की कार्यवाही की गई, तथ्यों के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जाएगी।
