मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास रावत का भैरूंदा आगमन पर भव्य स्वागत…

04 जनवरी को भोपाल में प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर रामनिवास रावत ने किया जनसंपर्क…

अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – मीणा समाज सेवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व कैबिनेट राज्य मंत्री रामनिवास रावत का रविवार को भैरुंदा आगमन पर मीणा समाज द्वारा भव्य स्वागत किया गया। भैरुंदा के तिलडिया नहर पर मीणा समाज की युवा टीम ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। जिसके पश्चात काफिला दुर्गा मंदिर चौराहा पहुंचा, जहाॅ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से उनका अभिनंदन किया।

इसके बाद पूर्व मंत्री मीणा समाज समाज छात्रावास पहुंचे। जहां सामाजिक लोगो द्वारा उनका स्वागत किया गया। छात्रावास परिसर में सर्वप्रथम उन्होंने भगवान मीनेष के समक्ष दीप प्रज्वलन कर पूजन किया, मंच पर पहुंचने पर मीणा समाज सेवा संगठन के जिला अध्यक्ष अवध पटेल द्वारा शाल-श्रीफल भेंट कर साफा बांधकर सम्मान किया गया।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संगठन के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट हरि सिंह वर्मा ने भैरुंदा क्षेत्र में मीणा समाज द्वारा किए गए, सामाजिक कार्यों पर प्रकाश डाला तथा युवाओं से आगे आकर समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभाने का आह्वान किया। उन्होंने आगामी 04 जनवरी,2026 को भोपाल में आयोजित मीणा समाज सेवा संगठन के प्रतिभा सम्मान समारोह में भैरुंदा क्षेत्र से अधिक से अधिक संख्या में सहभागिता की अपील की।
प्रदेशाध्यक्ष रामनिवास रावत ने अपने संबोधन में कहा कि भोपाल में आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की गरिमामयी उपस्थिति रहेगी। उन्होंने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर चिंता जताते हुए विवाह में फिजूलखर्ची कम करने, मृत्युभोज व डीजे जैसी प्रथाओं को समाप्त करने का आग्रह किया।
इस अवसर पर मीणा समाज सेवा संगठन सीहोर की नई कार्यकारिणी के सदस्यों को नियुक्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!