नर्मदा किनारे अवैध शराब के खिलाफ सैकड़ों महिलाओं का थाने पर हल्लाबोल…
नर्मदा किनारे बसे छिदगांव काछी की महिलाएं ट्रैक्टरों पर सवार होकर पहुंचीं थाना भैरूंदा, थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा– पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा नर्मदा नदी से पाँच किलोमीटर तक शराबबंदी का ऐलान किया गया था, लेकिन जमीनी हकीकत इसके बिल्कुल उलट नजर आ रही है। नर्मदा किनारे बसे गांवों में खुलेआम कच्ची और अवैध शराब बिक रही है। जिसका असर बच्चों, युवाओं और बुजुर्गों तक पर पड़ रहा है।

इसी अवैध शराब के विरोध में बुदनी विधान सभा अंतर्गत भैरुंदा के समीप ग्राम छिदगांव काछी की सैकड़ों महिलाएं भैरुंदा थाना पहुंचीं। महिलाओं ने थाना प्रभारी घनश्याम दांगी को ज्ञापन सौंपते हुए, गांव में बिक रही अवैध शराब को तत्काल बंद करने की मांग की।

वही महिलाओं का कहना है कि शराब के कारण गांव का माहौल बिगड़ चुका है। रोजाना घरेलू झगड़े हो रहे हैं और बच्चियां स्कूल जाने से डरने लगी हैं। महिलाओं ने साफ कहा कि “हमें लाडली बहना योजना के 1500 रुपये नहीं चाहिए, बस हमारे गांव से शराब की बिक्री बंद कर दी जाए।”

महिलाओं का साफ संदेश है कि— “लाडली बहना योजना के 1500 रुपये नहीं चाहिए, बस गांव को शराब से मुक्त कर दो। ”अब सवाल यही है कि प्रशासन कब तक इस अवैध शराब की बिक्री को बंद कर पाएगा।
