अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरूंदा – विगत दिवस 28 दिसंबर को भैरूंदा विकासखंड के अंतर्गत आने वाले शासकीय हाई स्कूल टीकामोड के छात्र-छात्राओं ने अपने भोपाल शैक्षणिक भ्रमण के दौरान भारत सरकार के केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह जी चौहान से मुलाकात की।

वही सबके दिल को छू लेने वाले पूर्व मुख्यमंत्री ओर बच्चो के मामा जी ने अपने भांजे भांजियों के साथ आत्मीय से बातें की और हंसी ठिठोली के बीच अपने शैक्षणिक भ्रमण के दिन की यादों को सांझा भी किया, उनकी पुरानी स्मृतियां और ताजा करते हुए खुब हंसी-ठिठोली की। वहीं इस दौरान मामा शिवराज सिंह चौहान को भांजे भांजियों ने अपने टीकामोड आने का निमंत्रण दिया, जिसे मामा जी ने सहर्ष स्वीकार किया, ओर जल्द टीकामोड आने की बात कही।

इस शैक्षणिक भ्रमण के दौरान छात्र-छात्राओ को साइंस हाउस ओर मानव संग्रहालय के अतिरिक्त वन विहार का भ्रमण भी करवाया गया। इस अवसर पर शासकीय हाई स्कूल के प्राचार्य, विधालय बाल कैबिनेट के प्रधानमंत्री के साथ समस्त छात्र-छात्राएं भ्रमण मे शामिल रहे।

