अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर– गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला स्तरीय समारोह सीहोर स्थित पुलिस परेड ग्रांउड पर आयोजित किया जाएगा। अपर कलेक्टर वृंदावन सिंह एवं एडिशनल एसपी श्रीमती सुनीता रावत ने समारोह स्थल पहुंचकर समारोह की तैयारियों का निरीक्षण किया।

उन्होंने समारोह स्थल की व्यवस्थाओं के निरीक्षण के साथ ही परेड की फाइनल रिर्हसल भी देखी और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर बालागुरू के. गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप ध्वजारोहण करेंगे। निरीक्षण के दौरान संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।

