अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
सीहोर– इंदिरा नगर, मंडी सीहोर निवासी मनोहर लाल माहेश्वरी (इंदौरी टेलर) के निधन के पश्चात उनके परिजनों ने उनकी अंतिम इच्छानुसार देहदान की।
मध्य प्रदेश शासन द्वारा दिनांक 01 जुलाई 2025 को जारी परिपत्र में दिए निर्देशानुसार देहदान अथवा हृदय/लीवर/गुर्दे का अंगदान करने वाले नागरिकों के पार्थिव शरीर को गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया जावे।
इसी क्रम में आज स्वर्गीय मनोहर लाल माहेश्वरी के योगदान के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा उन्हें राजकीय सम्मान ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ प्रदान कर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक सुदेश राय, जनप्रतिनिधि सीताराम यादव, आशीष गहलोत, मंडल अध्यक्ष सुधीर सम्राट, माहेश्वरी समाज के अध्यक्ष श्याम मेहता, सिविल सर्जन डॉ. यू.के. श्रीवास्तव सहित माहेश्वरी समाज के अनेक प्रबुद्ध नागरिक एवं उनके परिजन उपस्थित रहे।
