शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को वितरित किए स्कूल बैग…
अमित शर्मा, लाड़कुई/भैरूंदा
भैरुंदा – 26 जनवरी गणतंत्र दिवस पूरे देश में हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इसी क्रम में सीहोर जिले के तहसील भैरुंदा, रेहटी व बुधनी के अंतर्गत आने वाले शासकीय विद्यालयों में विद्यार्थियों को स्कूल बैंग वितरित किए गए।

भैरुंदा के नीलकंठ, छिदगांव काछी, व रेहटी तहसील के ग्राम मठ्ठागांव एवं जहाजपुरा, जाजना सहित अन्य विद्यालय में भी यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड कंपनी द्वारा सामाजिक दायित्व के तहत छात्र-छात्राओं को स्कूल बैग वितरित किए गए। स्कूल बैग पाकर विद्यार्थियों के चेहरों पर खुशी और उत्साह देखने को मिला। कंपनी की इस पहल को शिक्षकों व स्थानीय ग्रामीणों ने सराहा और इसे शिक्षा को प्रोत्साहन देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया।

इस अवसर पर कंपनी के जनरल मैनेजर विनोद कुमार ने कहा कि यूफोरिया माइंस एंड मिनरल्स कंसोर्टियम प्राइवेट लिमिटेड समय-समय पर जन-सरोकार से जुड़े कार्य करती रही है और भविष्य में भी शिक्षा, स्वास्थ्य एवं सामाजिक विकास से संबंधित गतिविधियों में निरंतर सहयोग करती रहेगी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित कर उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया गया है। कंपनी द्वारा शासकीय विद्यालय नीलकंठ में 30, छिदगांव काछी में 311, मठ्ठागांव में 98 तथा जहाजपुरा में 83 एवं जाजना में 77 विद्यार्थियों को स्कूल बैग वितरित किए गए।

वही ग्राम छिदगांव काछी में आयोजित स्कूल की प्रभात फेरी के दौरान कंपनी की ओर से छात्र-छात्राओं को अल्पाहार वितरित किया गया। प्रभात फेरी में बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर बच्चों में उत्साह देखने को मिला और आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुआ।

कार्यक्रम में ये रहे मौजूद –
कार्यक्रम के दौरान सीनियर मैनेजर मोहन राव, सीनियर मैनेजर प्रिय स्वामी, मैनेजर दिनेश कुशवाह, तरसेम, छत्रपाल, प्रभात, राहुल रघुवंशी एवं राहुल कुशवाह सहित विद्यालय स्टाफ एवं ग्रामीणजन उपस्थित रहे।

