मुख्यमंत्री श्री चौहान जहाजपुरा में आयोजित कार्यक्रम में होंगे शामिल…

10 करोड रुपए से अधिक के निर्माण एवं विकास कार्यों का करेंगे भूमिपूजन…

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज दोपहर 12 बजे बुधनी जनपद के ग्राम जहाजपुरा में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे। यहां वे 10 करोड रुपए से अधिक के निर्माण में विकास कार्यों का भूमि पूजन करेंगे।

     मुख्यमंत्री श्री चौहान 20 लाख की लागत से बायां में आवास कॉलोनी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के लिए सामुदायिक भवन, 50 लाख की लागत से ग्राम बायां में सामुदायिक भवन निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से ग्राम बायां स्थित नाले की रिटर्निंग वॉल के निर्माण कार्य के साथ कई निमार्ण कार्यो का भूमि पूजन करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 लाख की लागत से खेरी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से इटारसी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से बरखेड़ा में चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण, 2 लाख के लागत से बरखेड़ा मंदिर प्रांगण में पेवर ब्लॉक, 20 लाख की लागत से बायां में आवास कॉलोनी सांस्कृतिक, धार्मिक एवं सामाजिक कार्य के लिए सामुदायिक भवन, 6 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 15 लाख की लागत से बायां में सीमेंट कांक्रीट रोड एवं नाली निर्माण कार्य, 2 लाख की लागत से शांति धाम में बाउंड्री वॉल निर्माण, 50 लाख की लागत से ग्राम बायां में सामुदायिक भवन निर्माण, 2 करोड़ 49 लाख की लागत से ग्राम बायां स्थित नाले की रिटर्निंग वॉल का निर्माण का भूमि पूजन करेंगे। 

मुख्यमंत्री श्री चौहान ग्राम बारधा में 2 लाख की लागत से मिट्ठू लाल के घर के पास चबूतरा निर्माण, एक लाख की लागत से बोरधी में हरिजन मोहल्ला में चबूतरा निर्माण, एक लाख की लागत से भूरीटेक ग्राम में लक्ष्मण बारेला के घर के पास चबूतरा निर्माण, 2 लाख की लागत से ग्राम बोरी में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से माथा में स्ट्रीट लाइट 20 लाख की लागत से मठ्ठागांव में पंचायत भवन निर्माण, 20 लाख की लागत से मठ्ठागांव में मांगलिक भवन निर्माण, 2 लाख की लागत से मरदानपुर स्ट्रीट लाइट, 6 लाख की लागत से मरदानपुर में 500 मी नाली सुनील मालवीय के घर से नंदलाल के घर तक एवं 500 मी नाली किशोरी लाल के घर से विश्राम के घर तक, 9 लाख की लागत से ग्राम मरदानपुर में आंतरिक सीसी रोड निर्माण, 20 लाख के लागत से मांगलिक भवन एवं मछवारा भवन निर्माण, 6 लाख की लागत से मरदानपुर में पटे घाट पर तीन हाई मास्ट की स्थापना, 5 लाख की लागत से मरदानपुर में पुराने पंचायत भवन के ऊपर टीन शेड का निर्माण एवं उसमें जिम की स्थापना, 20 लाख की लागत से ग्राम पंचायत मरदानपुर में शिव मंदिर के समीप सामुदायिक एवं जन उपयोगी सुविधा का विकास कार्य,  12 लाख की लागत से अस्पताल भवन एवं पंचायत भवन की बाउंड्री वॉल निर्माण, 2 लाख की लागत से माजरकुई में स्ट्रीट लाइट, 10 लाख की लागत से माजरकुई के मुख्य चौराहे पर हाई मास्क एवं 50 स्ट्रीट लाइट की स्थापना का भूमि पूजन करेंगे।

मुख्यमंत्री श्री चौहान 2 लाख की लागत से चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण ग्राम दीपाखेड़ा, 2 लाख की लागत से माथनी में चबूतरा एवं टीन शेड निर्माण, 2 लाख की लागत से माथनी स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से नीमखेड़ी रंगमंच निर्माण,  20 लाख की लागत से ग्राम नीमखेड़ी ग्राम पंचायत मोगरा में सामुदायिक भवन निर्माण, 18 लाख 80 हजार की लागत से ग्राम फुलाडा एवं मोगरा में आंगनबाड़ी भवन निर्माण, 2 लाख की लागत से गांजित में चबूतरा निर्माण, 20 लाख की लागत से भड़कुल में पंचायत भवन निर्माण, 3 लाख की लागत से भड़कुल में नाली निर्माण, 2 लाख की लागत से पथौड़ा में रंगमंच निर्माण, 88 लाख की लागत से ग्राम चारुआ पथौड़ा होते हुए गंजीत नहर रोड निर्माण, 12 लाख की लागत से रतनपुर में सोलर एसपीबी सोलर पंप एवं सोलर स्ट्रीट लाइट गौशाला परिसर, 2 लाख की लागत से रतनपुर में रोड से छोटे लाल यादव के घर तक सीसी रोड निर्माण, 2 लाख की लागत से सांवलखेड़ा स्टैन लाइन खंबे सहित ग्राम नेहलाई, डेढ़ लाख की लागत से रेवगांव में चबूतरा निर्माण, 1 लाख की लागत से नेहलाई में चबूतरा निर्माण, 21 लाख की लागत से सालखेड़ा में 65 लाइट के खंभे की स्थापना, 85 लाख की लागत से रेव गांव में 500 मीटर सीसी रोड एवं नाली निर्माण, 7 लाख की लागत से ग्राम सांवलखेड़ा में स्वागत द्वार निर्माण, 41 लाख की लागत से ग्राम पंचायत सेमरी में मुख्य मार्ग पर बाउंड्रीवॉल, 1 लाख की लागत से सेमरी में क्रेशर के पास चबूतरा, एक लाख की लागत से सेमरी सीमेंट चेयर, 11 लाख की लागत से सलकनपुर में कोरकू समुदाय के लिए सलकनपुर में निर्माणाधीन सामुदायिक भवन, 20 लाख की लागत से सलकनपुर में स्वच्छता के दृष्टिगत साफ सफाई कार्य के लिए साफ सफाई गाड़ी,  20 लाख की लागत से सलकनपुर में सफाई गाड़ी, 2 लाख की लागत से जहाजपुर में स्ट्रीट लाइट, 2 लाख की लागत से नयागांव में चबूतरा निर्माण, 24 लाख की लागत से मांगलिक भवन निर्माण 22 लाख की लागत से सीपीडब्ल्यू निर्माण कार्य, 2 लाख की लागत से नीनोर में रामकिशन कर के घर के पास चबूतरा निर्माण टीन शेड, 2 लाख की लागत से पांगरा स्ट्रीट लाइट, 20 लाख की लागत से बावली घाट में ड्रेनेज सिस्टम कार्य, 2 लाख की लागत से गोंडी गुराडिया में सीसी रोड में रोड से बद्री के घर तक, 2 लाख की लागत से पानगुराडिया में स्ट्रीट लाइट तथा 2 लाख 50 हजार की लागत से सगोनिया में साफ सफाई के लिए कचरा गाड़ी की सौगात देंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!