
NewsMirchii- थाना मंडी जिला सीहोर दिनांक 07 जनवरी2024 की दरम्यानी रात को मुखबिर की सूचना पर एक मोटरसाइकिल पर एक व्यक्ति अवैध रूप से अफीम लेकर भोपाल की ओर से बेचने की फिराक में देर रात नये आरटीओ कार्यालय के सामने सूचना पर हमराह स्टाफ की मदद से मौके पर आऱोपी राजूराम जाट निवासी खातियासनी जोधपुर राजस्थान, अशोक जाट निवासी इटावा जदीद रेहटी से दो पैकेट कुल 01 किलो 150 ग्राम अवैध अफीम कीमती लगभग 02 लाख व एक सिफ्ट कार क्रमांक MP04-CL-2755 एव एक मोटरसाइकिल RJ1-9BK-7852 तथा नगदी 02 लाख रूपये बरामद कर आऱोपी के विरूद्ध विभिन्न धाराओ मे मामला पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

वही आरोपियों को माननीय न्यायालय पेश कर पुलिस रिमांड प्राप्त किया गया है, जिनसे अवैध अफीम प्राप्त करने के स्त्रोत की पतारसी की जा रही है।
वही थाना प्रभारी मंड़ी गिरीश दुबे, सउनि देवी प्रसाद सैनी प्रआऱ 271 छगन मालवीय, आऱ.878 रामविलास जाट, आऱ 146 अतुल सिहं, आऱ 428 अभिषेक गोस्वामी सैनिंक 341 नीरज गुर्जर की सराहनीय भूमिका रही।
