
NewsMirchii- नगर की प्रतिष्ठित संस्था वैष्णव विद्या मंदिर हाई स्कूल में गणतंत्र दिवस बड़े धूमधाम से मनाया गया, नगर मे रैली निकालने के साथ ही सुलभ श्रीवास्तव के द्वारा ध्वजारोहण किया गया, तत्पश्चात मां सरस्वती को माल्यार्पण कर कार्यक्रम का शुभारंभ अनुपम गौर नगर परिषद पार्षद के द्वारा किया गया।
शाला के छात्र-छात्राओ द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी गई, जिसमें बच्चों ने विभिन्न देशभक्ति, लोक गीत पर नृत्य से रंगबिरंगी छटा बिखेरी।

इसके पश्चात सभी बच्चों को खेल प्रतियोगिता में भाग लेने वाले बच्चो के साथ डांस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले प्रतिभागी को पुरस्कार प्रदान किए गए। इस अवसर पर नगर के वरिष्ठ जन सुलभ श्रीवास्तव, विश्राम पवार, अनुपम गौर पार्षद नगर परिषद आदि उपस्थित रहे।



