NewsMirchii- नगर क्षेत्र के ग्राम राला बस स्टैंड पर रोड पर खड़े एक ट्रक में स्कॉर्पियो कर्ज घुसे जिसमें लगभग पांच लोग सवार थे, वही सभी सुरक्षित बताया जा रहा है। वही जानकारी के अनुसार ग्राम नंदगांव से भेरूंदा की ओर आने के दौरान राला बस स्टैंड रोड पर खड़े एक ट्रक में स्कॉर्पियो कार जा घुसी, कार में लगभग पाॅच लोग सवार थे, वही सभी को सुरक्षित बताया जा रहा है।
वही कार सवार द्वारा भेरूंदा थाना में संबंधित ट्रक चालक पर गलत तरीके से ट्रक खड़े करने का आरोप लगाते हुए मामला दर्ज कराया।
Video edited on Kapwing
