NewsMirchii- शासन निर्देशानुसार दिनाक 31जनवरी को लाड़कुई क्षेत्र के ग्राम पिपलानी और इटावा खुर्द में अवैध रूप से संचालित 3-3 क्लीनिक को शिकायत मिलने पर भेरूदा ब्लाक की छापामार टीम द्वारा कार्यवाही की गई।
गौरतलब है कि कई महीनो से चर्चा मे रहे इटावा खुर्द व पिपलानी मे अखिरकार स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही की गई। बता दे कि इस दौरान 06 अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की गई।
वही जानकारी के अनुसार शासन निर्देशानुसार सेक्टर प्रभारी डाॅ. महेश पांडे के नेतृत्व मे की गई कार्यवाही के दौरान पंचनामा बनाकर आगे की कार्यवाही हेतु रिपोर्ट वरिष्ठ कार्यालय को भेजी गई। इस दौरान टीम द्वारा 06 अवैध रूप से संचालित क्लीनिक पर छापामार कार्यवाही की गई।
जिसमे इटावा खुर्द के संत सिंगाजी क्लीनिक, पवांर क्लीनिक, मोहन यादव क्लीनिक तो वही पिपलानी के बालाजी क्लीनिक, चंचल क्लीनिक ओर विश्वास क्लीनिक सामिल है।
वही सेक्टर प्रभारी डाॅ. महेश पांडे, फार्मासिस्ट, सेक्टर सुपरवाइजर, गोपालपुर पुलिस टीम मे सामिल रही।