NewsMirchii- पूर्व सीएम शिवराजसिंह चौहान के बुधनी विधानसभा क्षेत्र आज भी विकास के नाम पर अधूरा है। जिसको लेकर आज भी ग्रामीण विकास को तरस रहे और परेशानी उठा रहे है।

मामला भैरुंदा जनपद पंचायत के अंर्तगत ग्राम पंचायत टीकामोड के ग्राम सुनेड का है। जहां पानी की निकासी नही होने के कारण वर्षो से ग्रामवासी परेशानी से जूझ रहे है।
ग्रामवासियों को कहना है कई बार पंचायत सचिव और सरपंच से भी बोला गया है तो वह यह कह देते है कि ये काम पंचायत के अंर्तगत नही आता है, ओर आज भी ग्रामीण व स्कूली बच्चे इस गंदे पानी से होकर गुजरने को मजबूर है।
