NewsMirchii- प्रदेश को शर्मशार करने वाले मामले सामने आए है जिसमे बीते दो दिन में ही दो नाबालिग बेटियों के साथ ऐसी क्रूरता भरी घटनाएं सामने आई हैं, जिससे न केवल ग्वालियर शहर, बल्कि पूरा मध्यप्रदेश शर्मशार हो गया है। एक दिन पहले ग्वालियर के भंवरपुरा थाना इलाके में एक 15 साल की नाबालिग बेटी के साथ उसके ही माता-पिता के सामने गैंगरेप की घटना हुई, तो वहीं दूसरे दिन फिर एक 15 साल की नाबालिग बालिका के साथ हैवानियत का दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जब दो लड़कों की हसरत पूरी नहीं हो सकी, तो उन्होंने अपने ही साथ पढ़ने वाली एक छात्रा को पुल से नीचे फेंक दिया। इस वजह से छात्रा की रीड की हड्डी समेत दोनों पैर फ्रैक्चर हो गए, बीते तीन रोज से छात्रा ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रही है।
दिल को झकझोर देने वाली यह घटना डबरा इलाके मे 29 जनवरी सुबह की है, जब दसवीं की एक छात्रा कोचिंग के लिए घर से निकली, छात्रा कोचिंग पहुंच पाती, इससे पहले कोचिंग मे साथ पढने वाले दो लड़कों ने छात्रा को अगवा किया ओर के साथ दुष्कर्म करने की कोशिश की, घबराई हुई छात्रा ने जब इस बात का विरोध किया, तो हैवानियत की हद पार करते हुए, दोनों छात्रों ने छात्रा को उठाकर पुल के नीचे फेंक दिया, लगभग 30 फीट पुल के नीचे गिरते ही छात्रा बेहोश हो गई और दोनों लड़के मौके से भाग गये, छात्रा को पड़े देखकर राहगीरों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी।
जानकारी मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची, छात्रा के परिजन भी घटनास्थल पर पहुंच गए, बेहोश छात्रा को उपचार के लिए ग्वालियर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया, तीन दिन के उपचार के बाद छात्रा को जब होश आया, तो उसने अपनी आप बीती बताई, जिसके बाद पुलिस ने दोनों आरोपी छात्रों के खिलाफ धारा 376 डी और 307 समेत अन्य धाराओं में एफआईआर दर्ज करते हुए उनकी तलाश शुरू कर दी है।
वही घायल छात्रा की रीड की हड्डी और दोनों पैरों की हड्डी में फ्रैक्चर बताया गया है, छात्रा का उपचार फिलहाल निजी अस्पताल में जारी है, इस घटना के बाद से अब ग्वालियर के नागरिकों में अपनी बेटियों को लेकर चिंता सताने लगी है।