NewsMirchii- वन परिक्षेत्र लाड़कुई व वन विकास निगम के द्वारा वन क्षेत्र मे हो रही लगातार अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही, जहां वन परिक्षेत्र लाड़कुई से निरंतर अवैध रूप से सागौन की सिल्लियो का परिवहन किया जा रहा है, तो वही वन विभाग द्वारा लगातार इन गतिविधियों पर कार्रवाई की जा रही है। जिसके चलते आज वन परिक्षेत्र लाड़कुई द्वारा छापामार कार्यवाही करते हुए ग्राम सुनेड में पानी की टंकी के पास अवैध रूप से नाले मे लगे कचरे के ढेर में दबी हुई, 14 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की गई। जिसका बाजार मूल्य 26 हजार रूपए के करीब बताया जा रहा है। वहीं विभाग द्वारा अज्ञात व्यक्ति के विरुद्ध वन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई।