स्व.पं. रामकुमार तिवारी की पुण्यतिथि पर हुआ, निःशुल्क विवाह एवं सम्मान कार्यक्रम…

पत्रकारिता के क्षेत्र में बलराम सिसौदिया रेहटी, सोनू चौबे बकतरा एवं समाजसेवा के क्षेत्र में मारूति शिशिर अध्यक्ष नप भैरूंदा को किया गया सम्मानित…

प्रतिवर्ष अनुसार इस बार भी 17 फरवरी 2024 को ग्राम बोरना में स्व. पंडित रामकुमार तिवारी के आठवीं पुण्यतिथी के अवसर पर निःशुल्क कन्या धर्म विवाह, क्षेत्रीय प्रतिभा अलंकरण, अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया। यह आयोजन तिवारी परिवार बोरना द्वारा प्रतिवर्ष कराया जाता है। इस अवसर पर पत्रकारिता के क्षेत्र में बलराम सिसौदिया रेहटी, सोनू चौबे बकतरा, समाजसेवा के क्षेत्र में नगर परिषद भैरूंदा के अध्यक्ष मारूति शिशिर सहित अन्य क्षेत्रों की प्रतिभाओं को सम्मानित किया गया। इस दौरान कवि सम्मेलन ने भी उपस्थित लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया।

आयोजन समिति के सचिव विक्रम तिवारी ने बताया कि इस बार आयोजन में 15 अनाथ बेटियों का कन्यादान किया गया, जिसमें तिवारी परिवार द्वारा 03 सोने के आभूषण, 02 चांदी की आभूषण, कूलर, टीवी, अलमारी, पलंग, बिस्तर, गैस चूल्हा, मिक्सी, 51 गृहस्थी के बर्तन, घड़ियां सहित अन्य उपहार दिए गए।

कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने नव दंपत्तियों को वर्चुअल आशीर्वाद प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर अतुल सेठा, अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह चौहान रहे।

इन प्रतिभाओं का हुआ सम्मान-
क्षेत्रीय प्रतिभा सम्मान में मरणोपरांत स्व मधुकरराव हर्णे नर्मदापुरम को अजातशत्रु नेता, मारुति शिशिर भैरूंदा को समाजसेवी, राधेश्याम बघेल एसडीएम बुधनी को प्रशासनिक क्षेत्र, विनय यादव बुधनी को पर्यावरण, दिनेश वर्मा नीलकंठ को प्राकृतिक खेती, गंधर्व सिंह पटेल नादनेर को सामाजिक समरसता, सोनू चौबे बकतरा प्रिंट मीडिया, बलराम सिसोदिया रेहटी को इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, रामगोपाल चौहान ख़ैरिसिलगेना को शिक्षा, संतोष पांडे तिलाड़िया को गायन के क्षेत्र सम्मानित किया गया। इस दौरान सभी लोगों को शाल, श्रीफल, ट्राफी और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया गया।

इन कवियों ने बांधा समां-
इस अवसर पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का भी आयोजन किया गया, जिसमें अंतरराष्ट्रीय कवि अमित शर्मा गाजियाबाद, हरगोविंद परसाई पिपरिया, संदीप गुरू बोरना, संजय सिंह बाबूजी भोपाल, ऋतुराज गुर्जर शाजापुर, विजय विचित्र सतवास, विनीता धाकड़ ने अपने काव्य पाठ से नव विवाहित जोड़ों सहित परिजनों व उपस्थित जन समुदाय को मंत्रमुग्ध किया। आयोजन में संतों की उपस्थिति में नव दंपतियों को रामचरित मानस की पुस्तकें भेंट की गई। संतों द्वारा नव दंपति को आदर्श जीवन शैली पर आशीष वचन भी प्रदान किए गए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!