बुधनी के भेरूंदा में किसान स्वराज संगठन द्वारा एसडीएम के नाम एक ज्ञापन सोपा गया, जिसमें उल्लेखित हैकि चुनाव के समय सरकार ने किसानों से 2700 रूपए गेहुं और, 3100 रुपए प्रति कुंटल धान खरीदने का वादा किया था, उसी कीमत पर फसल को खरीदने के लिए नोटिफिकेशन जारी करें और सभी फसलों पर C2 + 50 पर गारंटी कानून लागू करें।
वहीं सरकार द्वारा प्रस्तावित बुधनी-इंदौर रेलवे लाइन में किसानों को बाजार मूल्य से कम मुआवजा राशि दी गई, जिसे बढ़ाकर 4 गुना किया जाए, तो वहीं पीड़ित किसान के परिवार से एक व्यक्ति को नौकरी दी जाए।
वही सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जल्द से जल्द किसानों की मांगों को पूरा किया जाए, अन्यथा किसान आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा, जिसकी तमाम जिम्मेदारी शासन, प्रशासन की रहेगी।
