
03 दिन का नोटिस देकर दी चेतावनी…,
कांग्रेेस नेता बोले – आदिवासी परिवार के साथ अन्याय कर रहा प्रशासन
– भेरूंदा क्षेत्र के गांव पलासीकलां में सरकारी जमीन पर कब्जा होने से यहां पर मांगलिक भवन का निर्माण नहीं हो पा रहा है। उक्त भूखंड पर एक आदिवासी परिवार पिछले 15 सालो से निवास कर रहा है। शासकीय भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए गुरुवार को राजस्व, पुलिस व पंचायत विभाग का दल गांव में पहुंचा था।
इस दौरान अतिक्रमणकारी को पंचायत की ओर से तीन दिन का नोटिस देकर अतिक्रमण हटाने की चेतावनी दी है। 03 दिन के बाद अतिक्रमण न हटाने की स्थिति में प्रशासन स्वंय कब्जा लेगा। कार्यवाही की भनक लगने पर कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा व ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह थारोल सहित अन्य पदाधिकारी गांव में पहुंचे और प्रशासन की इस कार्यवाही को आदिवासियों के साथ अन्याय बताया।

उल्लेखनीय हैं कि ग्राम पंचायत पलासीकलां में पिछले 15 वर्षो से चार भाईयों का एक आदिवासी परिवार शासकीय भूमि पर मकान बनाकर निवास करता चला आ रहा है। गांव में मांगलिक भवन बनाने के लिए शासकीय स्तर पर राशि की स्वीकृति पंचायत विभाग के द्वारा दी गई है, लेकिन उक्त भूखंड पर अतिक्रमण होने से निर्माण नहीं हो पा रहा है। पंचायत विभाग द्वारा उक्त भूखंड का कब्जा दिलाने के लिए राजस्व विभाग से पत्राचार किया गया। जिस पर गुरुवार को राजस्व व पुलिस अमले ने मौके पर पहुंचकर अतिक्रमणकर्ता रूप सिंह पिता दिलीप सिंह आदिवासी को नोटिस जारी कर तीन दिवस में कब्जा हटाने के निर्देश दिए है।
बता दे कि राजस्व विभाग के द्वारा आदिवासी की जमीन से लगे 3250 वर्गफिट भूखंड का सीमांकन कर इसे खाली करने के निर्देश दिए है। तीन दिन में यदि आदिवासी स्वेच्छा से अतिक्रमण नहीं हटाता हैं तो प्रशासन इसे हटायेगा।
बेघर हो जाऊंगा तो कहां जाऊंगा, नहीं हटाऊंगा अतिक्रमण–
अतिक्रमणकर्ता रूप सिंह पिता दिलीप सिंह ने मीडिया से चर्चा के दौरान बताया कि मेरा चार भाईयों का परिवार 14 साल से निवास कर रहा है। प्रशासनिक अमला अचानक ही अतिक्रमण हटाने के लिए आया। इसके लिए पूर्व में मुझे कोई नोटिस नहीं दिया गया। यदि मैंने घर तोड़ दिया तो परिवार को कहां लेकर जाऊंगा। इसलिए चाहे कुछ भी हो जाएं अतिक्रमण नहीं हटाऊंगा।
आदिवासियों के साथ किया जा रहा अन्याय–
आदिवासी परिवार का अतिक्रमण हटाने की सूचना मिलते ही कांग्रेस नेता विक्रम मस्ताल शर्मा, ब्लॉक अध्यक्ष देवी सिंह थारोल व राजेश पटेल सहित अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे। तब तक प्रशासनिक अमला सीमांकन कर जा चुका था। आदिवासी परिवार से चर्चा के बाद कांग्रेस नेता शर्मा ने कहा कि प्रशासन जबरन आदिवासियों के साथ अन्याय कर उन्हें बेघर करने पर तुला है। पिछले 15 वर्षो से चार भाईयों का परिवार यहां रह रहा है। उनके पास रहने के लिए अन्य कोई जगह नहीं है। पूर्व मुख्यमंत्री के क्षेत्र में आदिवासियों के साथ अत्याचार कांग्रेस सहन नहीं करेगी।

इनका कहना है – इस मामले में नायब तहसीलदार संदीप गौर ने बताया कि ग्राम पंचायत पलासीकलां में मांगलिक भवन बनाने के लिए राशि स्वीकृत की गई हैं, यहां पर अतिक्रमण होने से पुलिस, राजस्व व पंचायत के अमले ने पहुंचकर जमीन का सीमांकन कर अतिक्रमण हटाने के निर्देश दिए है।
