– मार्च माह भी खत्म होने को है, लेकर भेरूंदा ब्लॉक के किसानों की गेहूं की फसल को काटे लगभग एक माह होने को आया है, किसानों ने अपने गेहूं की फसल बेचने के लिए रजिस्ट्रेशन भी करवा लिया, तुलवाने के लिए सलाड बुक भी हो गए, लेकिन एक्का-दुक्का वेयरहाउस पर ही तूलाई का कार्य प्रारंभ किया गया है।

वही किसान नेता संतोष शर्मा ने बताया कि वेयरहाउस मालिकों का कहना है, इस वर्ष 50 किलो की केट्टियों मे गेहूं तुलाई होगी, ओर त्यौहार के चलते अभी तक मजदूर की व्यवस्थाएं नहीं हो पाई है। वही श्री शर्मा ने कहा कि अगर 50 किलो की कट्टी से तुलाई की गई, तो जून माह तक भी गेहूं की तुलाई पूर्ण होना संभव नहीं होगा। इसलिए प्रशासन गेंहू खरीदी फ्लैट कांटे (धर्म काॅटा) से करने के आदेश दें, ताकि किसान गर्मी में परेशान ना हो।
बता दे कि पिछले वर्ष फ्लैट कांटे से तुलाई की गई थी, लेकिन इस बार शासन ने नए निर्देश में फ्लैट कांटों पर रोक लगा दी है, ओर 50-50 किलो वजन की केट्टियों से ही किसानों की गेहूं फसल तुलाई की जाएगी।
वही किसान नेता का कहना है कि पहले तो चुनाव के समय गेंहू उपार्जन मुल्य 2700 रुपए कुंटल का वादा किया किया गया था और अब 2275 में गेहूं खरीदी की जा रही हैं, और वह भी 50-50 किलो की कट्टीयो मे खरीदी की जाएगी, जो किसानों को लिए परेशानी का सबब बन सकती है।
