एक धारदार नुकीला छुरा जप्त…
पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी ने आगामी लोकसभा चुनाव आदर्श आचार संहिता को चलते जिले में अपराध एवं अपराधियों पर अंकुश हेतु अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग के मार्गदर्शन में आरोपियों की धरपकड, फरार वारंटियों की गिरफ्तारी कार्यवाही करने के लिए निर्देशित किया गया।
इसी क्रम में एसडीओपी भेरुन्दा दीपक कपूर के दिशा निर्देशन में थाना भैरूंदा की टीम को सूचीबद्ध बदमाश को धारदार हथियार के सहित गिरफ्तारी करने में सफलता प्राप्त की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण-
दिनांक 01.04.2024 को थाना भैरूंदा पुलिस स्टॉफ को सीहोर नाका पर भ्रमण के दौरान मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि सूचीबद्ध बदमाश मधु मोहन दुबे बस स्टेण्ड पर छुरा लिये घूम रहा है। जिससे आने जाने वाले लोग भयभीत हो रहें है, की सूचना तस्दीक हेतु मौके पर पहुंचे स्टॉफ द्वारा तो संदेही हाथ में लिये छुरे को कमर में छुपाने लगा जिसे पुलिस स्टॉफ द्वारा घेराबंदी कर पकड़ा गया। नाम पता पूछने पर अपना नाम मधु मोहन दुबे पिता
जुगल किशोर दुबे उम्र 40 साल निवासी सर्वहारा कॉलोनी भैरूंदा बताया। तलाशी लेने पर संदेही से लोहे का एक धारदार नुकीला छुरा मिला। आरोपी का कृत्य धारा 25 आर्म्स एक्ट के तहत दण्डनीय पाये जाने से उक्त हथियार विधिवत जप्त किया कर अपराध पंजीबद्घ किया गया जिसे न्यायालय पेश किया जहां से उसे जेल भेजा गया।
