– शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लाड़कुई में प्रवेश उत्सव बड़े धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर उपस्थित बच्चों का बेंड बाजो के साथ फूल माला एवं तिलक लगाकर स्वागत किया गया। पालको एवं बच्चो को माह अप्रैल में की जाने वाली शैक्षिक एवं शालेय गतिविधियों के बारे में बताया गया।
इस दौरान उपस्थित शिक्षको ने छात्र-छात्राओ को शैक्षणिक कार्य के साथ ही कई प्रकार की एक्टिवटी करने जैसे कम्प्यूटर, सिलाई मशीन के बारे में बताया। इस अवसर पर शासकीय हायर सेकेंड्री समस्त स्टाफ के साथ छात्र-छात्राए उपस्थित रहे।