
आज दिनांक 07 अप्रैल2024 को थाना प्रभारी पार्वती चिन्मय मिश्रा को सूचना प्राप्त हुई कि किलेरामा जोड़ पर आष्टा तरफ जा रहा ट्रक अनियंत्रित होकर एक बाइक के ऊपर गिर गया। सूचना मिलते ही थाना पार्वती का समस्त स्टाफ मौके पर पहुंचा ओर ट्रक में लदी बोरिया बाइक के ऊपर गिरी हुई थी तभी पार्वती पुलिस वा उपस्थित जनता की मदद से चावल की बोरिया दवे हुए युवक के ऊपर से हटाई गई एवम युवक को सुरक्षित निकाला गया एवम इसी बीच घटना की सूचना मिलते ही एसडीओपी आष्टा आकाश अमलकर एवम थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव अपने स्टाफ को लेकर मौके पर पहुंचे तथा घायल को एंबुलेंस की सहायता से तत्काल सिविल अस्पताल आष्टा भेजा गया एवम प्राथमिक उपचार उपलब्ध कराया गया।

सराहनीय भूमिका – उक्त कार्यवाही में एस.डी.ओ.पी. आष्टा आकाश अमलकर, थाना प्रभारी आष्टा रविन्द्र यादव थाना प्रभारी पार्वती उनि चिन्मय मिश्रा , सउनि हुल्लाश वर्मा , ASI नागेंद्र शर्मा प्र.आर. 50 जगदीश, प्र आर. अंभुनाथ पांडे, प्र.आर. 179 रामबाबू, प्र . 732 दिनेश सिसोदिया आर. 59 राहुल आर.429 राजकुमार, आर. 826 सचिन आर. 433 सोमपाल, वर्मा आर. 810 गोपाल आर. 422 दुर्गाप्रसाद, आर. 773 गोविंद, से. 82 गजराज सै.142 मानसिंह, सै. 104 जितेन्द्र ठाकुर, से. 137 जितेंद्र पोलाया 100 डायल चालक रिंकू मेवाडा एवं थाना पार्वती पुलिस का सराहनीय योगदान रहा।
