कुबरेश्वर धाम से चोरी गई तूफान वाहन जप्त, 05 वाहन चोर गिरफ्तार…

दिनांक 14.03.2024 फरियादी महेन्द्र भास्कर पाटिल पिता भासक्र पाटिल उम्र 35 साल निवासी ग्राम ताबोर जिला जलगाँव महाराष्ट ने थाना मंड़ी में रिपोर्ट किया कि दर्शनार्थीयों को तूफान क्लूजर क्रमांक MH28V2169 से कुबरेश्वरधाम सीहोर लेकर आय़ा था दर्शनाथियों को मन्दिर परिसर में ऊतार कर अपने वाहन को पार्किंग में खड़ा कर नास्ता करने चला गया था नाश्ता कर अपने वाहन क्लूजर के पास आया तो वाहन क्यूजर नही मिला कोई अज्ञात व्यक्ति मेरी तूफान रग सिल्वर जिसका नम्बर MH28-V-2169 को चोरी कर ले गया है। रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 71/24 धारा 379 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी के निर्देशन अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग एवं नगर पुलिस अधीक्षक सीहोर निरंजन सिंह राजपूत के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी मडी निरी. मायासिहं के नेतृत्व में टीम गठित की गई।

अनुसंधान कार्य़वाही –
घटना स्थल का पी.एस.डी.एन. डाटा प्राप्त कर उसमे आये नम्बरों का बारीकी से विश्लेषण किया गया, जिसमें कुछ संदेही के नम्बरों प्राप्त हुये जिनके आधार पर संदेही गोविन्द्र राजपूत पिता देवनारायण राजपूत उम्र 21 साल, मुकेश पिता सरदार सिहं उम्र 25 साल , रविन्द्र पिता सन्तोष राजपूत उम्र 26 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ, पहुचकर संदेही से पूछताछ करने पर जिनके द्धारा बताया गया कि कुबरेश्वर धाम सीहोर से तूफान क्लूजर गाड़ी को अपने दो अन्य साथियों जिनके नाम हरीओम, जीवन के साथ मिलकर तूफान क्लूजर गाड़ी चोरी कर बिलकिंसगज ,ढाबला होते हुये जिला राजगढ ले जाना बताया एंव रास्ते में क्लूजर स्पेटनी बेचना एंवम नम्बर प्लेट बदलना बताया उपरोक्त पाचों आरोपी गोविन्द्र राजपूत, मुकेश, रविन्द्र, हरीओम, जीवन निवासीयान पिपलिया वीरम थाना बोड़ा जिला राजगढ से फऱियादी की चोरी गई क्लूजर वाहन को आशाराम ग्राउण्ड बोडाजिला राजगढ से जप्त की गई है जप्ती करते समय क्लूजर में नम्बर प्लेट पर MP07-BA-3270 लगी हुई थी।

गिरफ्तार आरोपियो के नाम -
1. गोविन्द्र राजपूत पिता देवनारायण राजपूत उम्र 21 साल पिपलिया वीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
2. मुकेश पिता सरदार सिहं उम्र 25 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा
राजगढ(म.प्र)
3. रविन्द्र पिता सन्तोष राजपूत उम्र 26 साल निवासी पिपलिया वीरम थाना बोड़ा
राजगढ(म.प्र)
4. हरिओम राजपूत पिता प्रेमसिहं राजपूत उम्र 19 साल निवासी पिपलिया बीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)
5. जीवन वर्मा पिता रमेश चन्द्र वर्मा उम्र 26 साल निवासी निवासी पिपलिया बीरम थाना बोड़ा राजगढ(म.प्र)

मशरूका – तूफान गाड़ी सिल्वर रंग की जिसका नम्बर MH28V2169 कीमत 5,00,000/- रूपये (पाँच लाख रूपये)

सराहनीय भूमिका निरी. मायासिहं, सउनि देवी प्रसाद सैनी .प्रआऱ 146 अतुल सिहं परिहार , प्रआर 293 दिनेश शर्मा प्रआऱ 66 भूपेन्द्र सिहं, आऱ 736 नेपाल सिहं, आऱ 428 अभिषेक गोस्वामी, सायबर सेल शाखा प्रभारी प्रआर 226 सुशील साल्वे आर.विकास, आऱ 736 नेपाल सिहं प्रकरण में अहम भूमिका रही ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!