

– इन दिनो क्षेत्र में अवैध गतिविधियां लगातार देखी जा रही है, जहां पहले चोर जंगलों से लड़कियां चुराते पाए जाते थे, वही अब वन परिक्षेत्र प्रांगण में जप्त कर रखी सागौन की सिल्लिया पर हाथ साफ करने से भी नहीं चूक रहे है।
वही ताजा मामला भेरूंदा के लाड़कुई वन परिक्षेत्र से सामने आया है। जहां लगातार अवैध गतिविधियों की रोकथाम एवं धर-पकड़ कार्यवाही हेतु वन अमले द्वारा सागौन की सिल्लिया जप्त की और उन्हें वन परिक्षेत्र प्रांगण में रखा गया।
वही देर शाम तीन लोगों द्वारा जप्त की सागौन की सिल्लिया चुराने का प्रयास किया गया। इस दौरान वन अमले द्वारा देखा गया और तीनों आरोपियों को पकड़ने में सफलता प्राप्त की, तो वही आरोपी से एक मोटर बाइक बजाज पल्सर भी जप्त की गई।
वही जानकारी देते हुए डिप्टी रेंजर देवीसिंह भॉबर द्वारा बताया गया, कि परशराम पिता जगन निवासी कठेरिया, मिथुन पिता केदार निवासी नवलगाॅव, राकेश पिता टीकाराम निवासी सेवनिया इन तीन लोगों द्वारा वन परिक्षेत्र प्रांगण में रखी सागौन की सिल्लियो की चोरी का प्रयास किया गया। जिसमें तीनों आरोपियों को पकड़ा गया है। वही उनमें से एक व्यक्ति द्वारा यह कहा गया कि इनकी सूरत देख लो छूटकर आने के बाद इनको नहीं छोड़ेंगे।
देखा जाए तो वन अमले की गिरफ्त में होने के बाद भी चोरों के हौसले बुलंद है और वह सारे आम एक अधिकारी के साथ वन अमले को धमकी देने से भी नही चूक रहे हैं।
डिप्टी रेंजर देवीसिंह भॉबर, लाड़कुई
वही धमकी देने पर वन परिक्षेत्र अधिकारी लाड़कुई प्रकाश उईके ने कहा कि जिस प्रकार वन विभाग के अधिकारी को जान से मारने की धमकी दी गई है। उस पर कार्यवाही करते हुए एसडीओपी से बात कर तीनों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
