– बुदनी के लाडक़ुई वन विभाग द्वारा लगातार हो रही वनो मे अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही की जा रही है। जिसके तहत देर शाम करीब 09 बजे वन हमले द्वारा एक ट्रैक्टर ट्रॉली सहित 36 नग सागौन की सिल्लिया जप्त की।
वही जानकारी देते हुए वन विभाग अधिकारी प्रकाश उईके ने बताया की मुखबिर की सूचना पर ग्राम झाली की ओर से एक ट्रैक्टर ट्राली आते देख रोककर तलाशी लेने पर ट्राली में सागौन की अवैध सिल्लिया पाई गई, जिसे जप्त कर लाड़कुई वन परिक्षेत्र लाया गया।
वही इस दौरान ट्रैक्टर ड्राइवर को वन अमले द्वारा पकड़ा गया, वही तीन अन्य साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने मे सफल हो गए।
वही वन उपज सहित ट्रैक्टर ट्राली का मुल्य करीब 08 लाख रूपए बताया जा रहा है। मौके वन परिक्षेत्र अधिकारी, सहायक परिक्षेत्र अधिकारी, बीटगार्ड सहित वन अमला मौजूद रहा।