– बुधनी के वन परीक्षेत्र लाड़कुई अंतर्गत इन दिनो अवैध उत्खनन, बेस किमती सागौन की अवैध कटाई व परिवहन के साथ ही वन भूमि पर अवैध कब्जा कर खेती करने के मामले सामने आ रहे है।
किया गया अवैध उत्खनन….
जिसमें वन क्षेत्र में अवैध उत्खनन लगातार जारी है। वही इस ओर वन विभाग द्वारा कोई कार्यवाही नहीं करने से वन माफिया के हौसले बुलंद है, वही विगत दिनों सनकोटा से सिराड़ी मुख्य मार्ग का निर्माण किया गया है, जिसमें ठेकेदार द्वारा वन भूमि पर अवैध उत्खनन कर रोड की साइड भरी जा रही है।

वही सूत्रो की माने तो ग्रामीणों की शिकायत पर वन विभाग द्वारा कार्यवाही की गई और अवैध उत्खनन करते जेसीबी जप्त की, लेकिन वन परीक्षेत्र नाका लाने के दौरान वन विभाग के कर्मचारी द्वारा रास्ते मे ही छोड़ दी। जो अब चर्चा का विषय बनी हुई।
वही शिकायत पर बुदनी एसडीओ सुकृति ओसवाल द्वारा क्षेत्र का निरीक्षण किया गया, वही कहा कि वन परीक्षेत्र अधिकारी प्रकाश उईके को जांच के लिए निर्देश दिए गए है, ओर कहा कि निरीक्षण के दौरान ना हीं कोई उत्खनन दिखाई दिया।
एसडीओ, सुकृति ओसवाल बुधनी
