कलेक्टर ने 21 हजार रूपए का चैक प्रदान कर शिक्षक धनवारे को किया पुरस्कृत…
– स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत मतदाता जागरूकता संबंधी अनेक गतिविधियों के लिए कलेक्टर प्रवीण सिंह नें बुधनी के भेरूंदा तहसील अंतर्गत ग्राम खरसानिया शासकीय हाई स्कूल के शिक्षक संतोष धनवारे को 21 हजार रुपए का चैक प्रदान कर पुरस्कृत किया है।
कलेक्टर श्री सिंह एवं सीईओ जिला पंचायत आशीष तिवारी ने जिला पंचायत प्रांगण में धनवारे द्वारा मतदाता जागरूकता संबंधी पोस्टर, रंगोली, पेंटिंग, एलबम, मतदान एवं ईवीएम को सरलता से प्रदर्शित करने वाला डायग्राम पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया।
श्री धवारे द्वारा व्यक्तिगत रूचि लेते हुए अनेक मतदाता जागरूकता संबंधी गतिविधियों वर्ष 2014 से निरंतर आयोजित की जा रही हैं। श्री धनवरे मास्टर ट्रेनर भी है। उन्होंने मतदान एवं मतगणना की प्रक्रिया कर्मचारियों को सरल विधि से समझाई जाती है। कलेक्टर ने श्री धनवारे के इस कार्य की सराहना की है।
वही शिक्षक संतोष धनवारे ने पुरस्कृत होने पर खुशी जाहिर की तो वही कहा कि लोकतंत्र के इस महापर्व मे सभी को हिस्सा लेना चाहिए।
संतोष धनवारे, शिक्षक शा.हाई स्कूल खरसानिया