पोस्ट पर राजनीति गरमाई…
– इस समय लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाई हुई है। आरोप प्रत्यारोप का दो जारी है, इसी दौरान तोड़-फोड़ की राजनीति भी चरम पर है। इसी तोड़-फोड़ की राजनीति के तहत कांग्रेस पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थाम चुके बुधनी विधानसभा के गोरखपुर निवासी संजय पटेल की सोशल मीडिया साइट पर एक पोस्ट के बाद बुधनी विधानसभा में राजनीतिक गरमा गई है।
दरअसल विगत दिनों कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा, विक्रम मस्ताल शर्मा सहित अन्य कांग्रेसी नेता चुनाव प्रचार के दौरान ग्राम गोरखपुर पहुंचे थे। यहां पर वे एक आदिवासी के घर पहुंचे। उस समय उस आदिवासी व्यक्ति द्वारा एक टी-शर्ट पहनी हुई थी, जिसमें अबकी पार-400 पार लिखा हुआ था और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का फोटो भी लगा था। कांग्रेस नेताओं ने आदिवासी व्यक्ति के साथ फोटो खिंचवाई, लेकिन यह फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई।
हालांकि इसके बाद कांग्रेस ने भी आदिवासी के गले में माला पहनाईं और फिर उन्होंने भी एक फोटो खिंचवाई जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस फोटो के वायरल होने के बाद बयानों की बारिश भी हो गई।
बुधनी विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे, विक्रम मस्ताल शर्मा ने कहा कि बीजेपी गरीबों का मजाक उड़ाने में लगी हुई है। “मैं हूं मोदी का परिवार, अबकी बार 400 पार, मैं हूं शिवराज का परिवार…” इस तरह की टी- शर्ट गरीबों को पहनाकर भाजपा द्वारा केवल अपना प्रचार करवाया जा रहा है। गरीब, आदिवासियों को भाजपा ने कभी रोजगार दिया नहीं, उनकी चिंता की नहीं और अब प्रचार-प्रसार के लिए उन्हें चुन लिया। भाजपा गरीबों को टी-शर्ट बांटकर उनका उपयोग प्रचार के लिए कर रही है। गरीबों का शोषण कैसे करना है ये बीजेपी को अच्छे से पता है। आखिरकार ये टी-शर्ट भाजपा के बड़े-बड़े नेता क्यों नहीं पहनते हैं, उन्होंने गरीब, आदिवासियों को ही प्रचार का सामान समझ रखा है।
आदर्श आचार संहिता का उलंघन – विक्रम मस्ताल शर्मा