आरोपी फरहान थाना जीआरपी भोपाल के चोरी के मामले में था फरार…
दिनांक 28 मार्च 2024 को फरियादी पुरुषोत्तम पंवार पिता रामाधार पवार निवासी किसान मोहल्ला भेरूंदा द्वारा अपने घर के बाहर से चना चोरी की रिपोर्ट पर थाना भेरुन्दा में अपराध क्रमांक 126/ 24 धारा 379 भादवि का अज्ञात आरोपी विरुद्ध पंजीकृत किया जाकर विवेचना में लिया गया था।

मामले में पुलिस अधीक्षक सीहोर मयंक अवस्थी द्वारा अज्ञात आरोपीगण की गिरफ़्तारी हेतु निर्देश दिए गए थे। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीहोर गीतेश गर्ग सीहोर एवं एसडीओपी भेरुन्दा दीपक कपूर के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी भेरुंदा घनश्याम दागी के नेतृत्व में अज्ञात आरोपी की गिरफ़्तारी एवं चोरी गए माल मसरुका की बरामदगी हेतु टीम गठित की गई।
गठित टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर आरोपीगण-
1.फरहान खा पुत्र मुस्सू उर्फ मुस्तफा उमर 19 वर्ष निवासी सद्दाम कॉलोनी भेरूंदा।
2. एक बाल अपचारी को एमपीईबी कार्यालय परिसर सुभाष कॉलोनी भेरुंदा से गिरफ्तार किया गया।
जिन्होंने बताया कि दिनांक 27 मार्च 2024 को रात्रि लगभग 3:00 बजे दोनो दोस्तो ने मिलकर किसान मोहल्ला में फरियादी के घर के आंगन में रखी चना की आठ प्लास्टिक की बोरी चोरी कर ले गए। आरोपी फरहान के कब्जे से उसके बताए अनुसार चोरी की गई चने की आठ बोरियां लगभग 04 क्वांटल, घटना में प्रयुक्त मोटर साइकल पैशन प्रो कुल कीमत 60 हजार रूपए की विधिवत जप्त की, दोनो आरोपी को गिरफ्तार का न्यायालय में पेश किया, जहां से जेल दाखिल किया गया।
आरोपी फरहान वर्तमान में थाना जीआरपी भोपाल के मोबाईल चोरी के अपराध में फरार था, जो जीआरपी थाना भोपाल को कार्यवाही के लिए सूचना दी गईं हैं।
सराहनीय भूमिका- उक्त कार्यवाही में प्रधान आरक्षक धर्मेंद्र गुर्जर, आरक्षक आनंद गुर्जर, आरक्षक राजीव, आरक्षक दीपक की सराहनीय भूमिका रही हैं।
