कांग्रेस प्रत्याशी को 50 करोड़ में खरीदने का लगाया आरोप…
– बुधवार को विदिशा संसदीय क्षेत्र के बुदनी विधानसभा के तहत आने वाले भैरूंदा में कांगेस प्रदेशाध्यक्ष जीतू पटवारी ने देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए, उन्हें झूठ की गारंटी देने वाला नेता बताया। इस दौरान कांग्रेस प्रत्याशी को 50 करोड़ में खरीदने का आरोप भी भाजपा पर लगाया। उन्होंने कहा कि भारत देश पाकिस्तानी व बांग्लादेश से ज्यादा मंहगा देश बन गया है। देश के 02 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किया था, लेकिन 84 फीसदी युवा आज भी बेरोजगार हैं ओर 58 रुपए का डॉलर 85 रुपए पर पहुंच चुका है। आखिर प्रधानमंत्री इस देश में कौन सी गारंटी देना चाहते है। कांगेस प्रदेशाध्यक्ष भैरूंदा के सोना पैलेस में कांग्रेस कार्यकर्ता सम्मेलन को संबोंधित कर रहे थे।
उन्होंने कहा कि 18 सालों तक मुख्यमंत्री रहने वाले बुदनी के विधायक शिवराज सिंह चौहान पर खुद प्रधानमंत्री मोदी व भाजपा को भरोसा नहीं रहा। उन्होंने कहा कि केवल प्रधानमंत्री मोदी ही नहीं शिवराज सिंह चौहान सबसे बड़े झूठे हैं। यह प्रमाण हैं कि मप्र में उन्होंने 30 हजार झूठ बोल चुके है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने आरोप लगाया कि कांग्रेस का कार्यकर्ता अंगद के पैर की तरह जमा हुआ है। विदिशा संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा को 50 करोड़ रुपए में खरीदने का ऑफर एक बार नहीं बल्कि चार बार भाजपा दे चुकी है।
लेकिन कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि मर जाऊंगा, लेकिन पार्टी से गद्दारी नहीं करूंगा। भाजपा धन, बल के सहारे कांग्रेस कार्यकर्ताओं पर दबाव बनाकर झूठे केस लाद रही है। ओर हमारे पास भाजपा के हर कर्मो का हिसाब लिखा जा रहा है। आज जो कार्यकर्ता टिका हुआ हैं वह शेर हैं ओर हम ऐसे बफादार कार्यकर्ताओं का पूरा ध्यान रखेंगे। कार्यकर्ताओं के भरोसे मप्र में मजबूती के साथ विजय प्राप्त करेंगे।
पटवारी ने कहा कि जबलपुर, इंदौर रेलवे के भूमि अधिग्रहण में किसान परेशान हैं ओर उन्हें सरकार पर्याप्त मुआवजा नहीं दे रही है। आखिर शिवराज सिंह चौहान कहा हैं जो किसानों की सुध नहीं ले रहे। कांग्रेस के मेनोफेस्टो बताते हुए कहा कि हमारी सरकार बनने पर हर महिला के खाते में 8500 रुपए प्रतिमाह, साल में एक लाख रुपए दिया जायेगा। किसानों का लोन सरकार माफ करेगी। श्रमिकों को 400 रुपए प्रतिमाह सरकार देगी।
जीतू पटवारी, कांगेस प्रदेशाध्यक्ष
मेरी गारंटी कोलार डेम से मूंग में भी मिलेगा किसानों को पानी-
कांग्रेस प्रत्याशी प्रतापभानु शर्मा ने कहा कि मैंने अपनी संसदीय कार्यकाल में किसानों के लिए कोलार डेम, सीप नदी पर बना पुल, कॉलेज, स्कूल, अस्पताल व बिजली के संसाधन उपलब्ध कराएं। क्षेत्र की जनता की हर मांग को कांग्रेस सरकार ने पूरा किया। कोलार डेम के बाद इस क्षेत्र का किसान खुशहाल हुआ। हर खेत में नहरों से पानी पहुंचाया गया। मेरा वादा हैं कि यदि कांग्रेस की सरकार बनी तो मैं कोलार डेम से मूंग फसल के लिए भी किसानों को पानी उपलब्ध कराऊंगा। इसके अलावा मुझे कार्यकर्ताओं को ढूंढने की आवश्यकता नहीं लगेगी। मैं उनके साथ हमेशा खड़ा रहूंगा। इस दौरान कांग्रेस के हनुमान विक्रम मस्ताल शर्मा सहित कई पदाधिकारी मौजूद थे।