– अमित शर्मा, लाड़कुई/भेरूंदा
लोकसभा निर्वाचन-2024 के तीसरे चरण विदिशा एवं भोपाल लोकसभा संसदीय क्षेत्रों के सभी मतदान केन्द्रों में “चलें बूथ की ओर’’ अभियान के तहत कलेक्टर प्रवीण सिंह ने निर्धारित तिथियों में सभी गतिविधियॉं आयोजित कराने के सभी संबंधित अधिकारियों निर्देश दिए हैं।
इस अभियान के दौरान बीएलओ एव बीएजी ग्रुप के सदस्यों द्वारा मतदाता पर्ची का वितरण किया जा रहा है तथा सेक्टर अधिकारी द्वारा मतदाता पर्ची का सत्यापन किया किया जा रहा है। ऐसे दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता, जो मतदान केन्द्र पर उपस्थित होकर मतदान करेंगे, उन्हें मतदान केन्द्र तक लाने के लिये मेन-टू-मेन मार्किंग की जायेगी। मतदाता जागरुकता के लिये सभी मतदान केन्द्रों पर स्थानीय खेल प्रतियोगिता, मानव श्रृंखला, महिला रैली, स्व-सहायता समूहों द्वारा रंगोली प्रतियोगिता, स्थानीय नागरिकों को शपथ/संकल्प पत्र का वाचन, प्रभात फेरी, मेंहदी प्रतियोगिता, व्यंजन प्रतियोगिता, नुक्कड़ नाटक, साईकिल/मोटर साईकिल रैली, चित्रकला प्रतियोगिता जैसी आकर्षक गतिविधियां कलेक्टर के निर्देशानुसार पूर्व से ही आयोजित की जा रहीं है ।
इसी संदर्भ मे ग्राम लाड़कुई मे हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओ, ग्रामीण एव शिक्षक द्वारा रैली निकाली गई। रैली ग्राम के मुख्य मार्गो से होते हुए शासकीय हाई सेकेंडरी स्कूल पहुंची, इस दौरान छात्र-छात्राओ द्वारा मतदान जागरूकता संबंधित स्लोगन की तखतिया लेकर नारे लगाते नजर आए।
हाई सेकेंडरी स्कूल के छात्र-छात्राओ ने रैली निकाली…