स्थपित शिवलिंग व चबूतरा हटाने पर महिलाए पहुंची मामा के घर…

पुनः उक्त भूमि पर मन्दिर निर्माण की करी मांग…

– राजेश ठाकुर, बुदनी

शासकीय भूमि से स्थापित शिवलिंग व चबूतरा हटाने के मामले में आज बुधनी के वार्ड क्रमांक 07 की महिलाएं बड़ी संख्या में पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से मिलने पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह को पत्र देकर प्रशासन द्वारा की गई कार्यवाही पर नाराजगी जताई ओर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को महिलाओं ने उक्त भूमि पर पुनः शिवलिंग स्थापित करने की बात कही है।

क्या है मामला…
बुधनी में वार्ड क्रमांक 07 हाल ही में काफी लंबे समय रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर वार्ड वासियों ने शिवलिंग स्थापित किया था, जिसको कल प्रशासन की संयुक्त टीम ने मौके पर जाकर शिवलिंग को हटाया और जेसीबी मशीन से चबूतरे को तोड़ गया। जिससे वार्ड वासियों में भारी आक्रोश है और प्रशासन की इस कार्यवाही की घोर निन्दा की है।
प्राप्त जानकारी अनुसार नगर के वार्ड क्रमांक 07 में काफी लंबे समय से रिक्त पड़ी शासकीय भूमि पर मन्दिर बनाने के लिए भूमि की मांग की जा रही थी।
   जिसको लेकर वार्ड वासियों ने पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र लिखकर मन्दिर निर्माण के लिए भूमि की मांग भी उठाई थी। हाल ही में उक्त भूमि पर चबूतरा बनाकर शिवलिंग स्थापित किया था और वार्ड वासी वह पूजा अर्चना करने लगे थे।
   वही उक्त शासकीय भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत मिलने पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी कल मौके पर पहुंचे थे ओर उक्त भूमि पर बने चबूतरे के साथ शिवलिंग को भी हटाया गया था वही प्रशासन की इस कार्यवाही से रहवासीयो मे आक्रोशित होकर आज बड़ी संख्या में महिलाओं ने भोपाल जाकर पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से गुहार लगाई ओर पुनः उक्त भूमि पर मन्दिर निर्माण हेतु जगह देने की मांग की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »
error: Content is protected !!