– अमित शर्मा, लाड़कुई/ भेरूंदा
तेज रफ्तार खाली डंपर एक व्यक्ति के लिए काल बनकर आया। डंपर की टक्कर से मोटरसाइकिल सवार व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गया। लेकिन अस्पताल में जाने के बाद उसने दम तोड़ दिया।
वही दुर्घटना में मृतक व्यक्ति लखनलाल उम्र करीब 55 वर्ष रेहटी तहसील के ग्राम रमगड़ा का बताया जा रहा है, घटना के दौरान खाली डंपर भैरूंदा से मंडी की ओर जा रहा था। इसी दौरान डंपर ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी और फिर वहां से भाग भी गया।
इसके बाद राहगीरों की मदद से घायल लखन को भैरूंदा स्थित सिविल अस्पताल ले जाया गया। जहां पर इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में भैरूंदा पुलिस द्वारा मर्ग कायम किया गया है। मृतक का पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
वायरल बिडीओ…
